अक्सर ऐसा होता है कि यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम गलत लिखा जाता है, जिसे सही करवाना ज़रूरी होता है। अगर आप सोच रहे हैं “यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारें,” तो इसे सही करने का तरीका आसान है अगर आप सही प्रक्रिया अपनाएं। इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी से संपर्क करना होगा और आईडी या दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे प्रमाण देना होगा। “यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारें” ये जानना आपको भविष्य में किसी भी समस्या से बचा सकता है और आपके रिकॉर्ड को सही रख सकता है।

यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारें – यूनिवरसिटि के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है जो ये प्रमकणित करता है की आपकी उच्च शिक्षा हो चुकी है, और इसका इस्तेमाल आप नौकरी और अन्य जगहों पर कर सकते है। लेकिन कई बार विभिन्न कारणों से यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलना पड़ता है और अगर आप भी आपने सर्टिफिकेट मे नाम बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको गज़ट प्रकाशित करना होगा, इसकी एक खास प्रक्रिया होती है जिसे समझाने केलिए आज का लेख लिखा गया है। आज हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है इसलिए गजट की प्रक्रिया को भी हमारे द्वारा ऑनलाइन किया गया है। आप हमारी मदद से किसी भी दस्तावेज़ मे आसानी से नाम बादल सकते है। लेकिन इससे पहले आपको कुछ अन्य जरूरी जानकारी होनी चाहिए जिसे नीचे बताया गया है।
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने की जरूरत कब पड़ती है?
कुछ ऐसे कारण होते है जब आपको अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलना होता है और ऐसे कुछ कारणो की सूची नीचे दी गई है –
- गलत वर्तनी (Spelling Mistake)
- दस्तावेज़ों में नाम की असमानता
- शादी के बाद नाम बदलना
- कानूनी कारणों से नाम परिवर्तन
- इसके अलावा किसी अन्य कारण से भी आप आसानी से नाम बादल सकते है।

यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलना है तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज के बारे मे पता होना चाहिए जिसकी सूची नीचे दी गई है –
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या कोई अन्य ईडेनती प्रूफ
- अपने 10वीं या 12वीं का मार्कसीट
- अपने यूनिवरसिटि का मूल प्रमाण पत्र
- कोर्ट से नाम परिवर्तन का आफ़िडेविट
- नाम परिवर्तन का विज्ञापन
- गजट कार्यालय का आवेदन पत्र
- गजट नोटिफ़िकेशन (इसके मदद से नाम बादल जाएगा)
यूनिवरसिटि मे नाम सुधारने की प्रक्रिया

इसके लिए आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिसकी एक सूची नीचे दी गई है –
आवेदन फॉर्म अच्छे से भरे – सबसे पहले आपको अपने यूनिवरसिटि से नाम परिवर्तन का एक आवेदन फॉर्म लेना है और उसमे पूछिए गई सभी छीजो की अच्छे से जानकारी देनी है। इसके बाद उसमे कुछ जरूरी चीजों के बारे मे पूछा गया होग्गा उसे बताना है।
कोर्ट से आफ़िडेविट बनवाए – इसके बाद आपको किसी स्थानीय कोर्ट या नोटरी से जाकर एक आफ़िडेविट बनवाना होगा और उसमे अपने पुराने और नए नाम की जानकारी लिखनी होगी। इसके लिए आप किसी वकील की मदद ले सकते है, यह आफ़िडेविट आपको एक दिन मे मिल जाएगा।
नाम परिवर्तन का पिज्ञापन जारी करें – इसके बाद आपको किस स्थानीय भाषा के अखबार और किसी अंग्रेजी भाषा के अखबार मे नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करना होगा। इसके लिए अपने अखबार के प्रकाशन कार्यालय मे जाना होगा और नाम चेंज का विज्ञापन जारी करना होगा जिसमे आपका पुराण और नया नाम और आपका पता होगा जो आपके नए नाम को सार्वजनिक कर देगा।
गजट कार्यालय को आवेदन पत्र भेजे – आपको एक आवेदन पत्र लिखना है जिसमे नाम परिवर्तन की जानकारी देनी है और इस आवेदन पत्र के साथ आपको अन्य आवश्यक दस्तावेजों को भी संगलित करके गजट कार्यालय भेज देना है। अगर आपको इस तरह कप आवेदन पत्र लिखना नहीं आता है तो आप किसी वकील की मदद भी ले सकते है।
गजट नोटिफ़िकेशन डौन्लोड करें – ऊपर बताए तरीके का पालन करते ही आप गजट प्रकाशित कर लेंगे और अपने नाम के गजट को डौन्लोड करके उसका प्रिंट निकलवा लेंगे, इसके बाद आपको यूनिवरसिटि मे गजट जमा करना है जिसके आधार पर आपके यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम चेंज कर दिया जाएगा।
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया
जैसा की आप जानते है आज हर चीज ऑनलाइन हो चुका है ऐसे मे यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। आपको इस लेख मे हम सर्टिफिकेट मे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नाम सुधारने के बारे मे बताना वाले है

ऑनलाइन यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदले
इसके लिए आपको हमर्री वैबसाइट पर दिये हुये संपर्क के विकल्प पर क्लिक कर के हुमसे बात करना होगा। हम आपकी जानकारी लेंगे और आसानी से आपके यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बादल देंगे। हम आपका गज़ट प्रकाशित करके नाम चेंज करेंगे और आपको घर बैठे नए नाम का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। आपको केवल इस वैबसाइट के whatsapp विकल्प पर क्लिक करके हमसे संपर्क करना है।
ऑफलाइन यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम चेंज कैसे करे
अगर आप ऑफलाइन नाम बदलना चाहते है तो इसके लिए किसी कोर्ट या नोटरी मे जाकर पहलेप एक आफ़िडेविट बनवाना होगा। इसके लिए सबसे पहले एक आफ़िडेविट बनवाना होगा जिसके लिए किसी वकील की मदद ले सकते है और उसके बाद आपको नाम परिवर्तन का विज्ञापन दो अलग अलग अखबार मे प्रकाशित करना होगा और इस तरह आपका गज़ट बन जाएगा। अब आपको अपने यूनिवरसिटि मे जाकर अपने सर्टिफिकेट मे नाम बदलने के लिए अनुरोध करना है और एक आवेदन पर कर जमा करना है। इसके बाद आपको यूनिवरसिटि मे अपने नए नाम का गज़ट जमा करना होगा और इसकी मदद से आप आसानी से अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बादल सकते है।
नाम सुधारने का आवेदन पत्र कैसे भरे (सैंपल पत्र के साथ)
नाम यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे सुधारने के लिए आपको पहले आपने यूनिवरसिटि मे एक आवेदन पत्र देना होता है, जिसके बाद यूनिवरसिटि आपको नाम चेंज का फॉर्म देती है। अगर आप अपना नाम चेंज करना चाहते है तो आपको यूनिवरसिटि को पहले आवेदन फॉर्म लिखना होगा जो बिलकुल स्कूल के एप्लिकेशन फॉर्म की तरह लिखना है और जमा करना है। यह आवेदन पत्र आप आसानी से खुद लिख सकते है, इसका एक सैंपल नीचे दिया गया है –

सैंपल आवेदन पत्र
[आपका नाम]
[आपका पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]
[ईमेल पता]
[फोन नंबर]
[तारीख]
[प्राप्तकर्ता का नाम]
[प्राप्तकर्ता का पद]
[विद्यालय का नाम]
[विद्यालय का पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]
विषय: नाम सुधार के लिए अनुरोध
आदरणीय [प्राप्तकर्ता का नाम],
आशा करता हूँ कि आप स्वस्थ एवं सकुशल होंगे। मैं आपको विद्यालय के रिकॉर्ड में मेरे नाम से संबंधित एक त्रुटि के विषय में सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। हाल ही में मुझे पता चला कि मेरे नाम को विद्यालय के रिकॉर्ड में गलत तरीके से [गलत नाम] दर्ज किया गया है, जबकि मेरा सही नाम [सही नाम] है।
मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस त्रुटि को ठीक करने की आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें और मेरे सही नाम को सभी आधिकारिक दस्तावेजों में अपडेट करें। मेरा सही नाम, जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, उपस्थिति रिकॉर्ड, अंकतालिका, प्रमाण पत्र और अन्य सभी संबंधित यूनिवरसिटि दस्तावेजों में सही रूप से दर्ज किया जाना चाहिए।
इस सुधार प्रक्रिया में सहायता के लिए, मैंने अपने आधिकारिक पहचान दस्तावेज (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट) की एक प्रति संलग्न की है, जिसमें मेरा सही नाम दर्ज है।
मुझे सही रिकॉर्ड बनाए रखने के महत्व का पूर्ण रूप से एहसास है, और मैं आपके शीघ्र सहयोग की सराहना करता हूँ। यदि इस सुधार प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मुझसे कोई अतिरिक्त दस्तावेज़ या औपचारिकता की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे अवगत कराएँ।
आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि जल्द ही मेरे रिकॉर्ड में आवश्यक सुधार कर दिया जाएगा।
सादर,
[आपका नाम]

गजट के लिए समाचार पत्र मे नाम सुधार विज्ञापन कैसे दें
आपको बता दें यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलने के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ गजट भी जमा करना होता है और गजट प्रकाशित करने के लिए आपको नाम परिवर्तन का विज्ञापन दो अखबार मे प्रकाशित करना होता है। इसके लिए आपको क्या करना चाहिए उसे नीचे बताया गया है –
- सबसे पहले आपको किसी स्थानीय भाषा के अखबार और एक अंग्रेजी भाषा के अखबार को चुनना है, जिसमे आप नाम प्रकाशित करेंगे।
- इसके बाद आपको अखबार के प्रकाशन कार्यालय मे जाना है और अपने नए नाम के लिए नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करने को कहना है। आपको कुछ फीस और एक छोटा सा आवेदन लिख कर देना पड़ सकता है।
- इसके बाद आपको अपने विज्ञापन मे अपना पुराना नाम, नया नाम, पिता का नाम और पता लिखवाना होगा। इसके जरिये आप केवल अपने नए नाम को अपने इलाके मे सार्वजनिक कर रहे है।
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने वाला समाय और फीस
अगर हम यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम सुधारने मे लगने वाले समय और फीस की बात करें तो नाम सुधारने मे सबसे पहले गजट की जरूरत होती है जिसे बनाने मे 3 से 4 हफ्तों का वक़्त लगता है। इसके बाद अपने यूनिवरसिटि मे आवेदन फॉर्म देना और यूनिवरसिटि के तरफ से रेसपोनस आने और यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मेनाम बादल कर देने मे और 1 महिना लग जाता है। हालाकी अलग अलग जगह पनर अलग अलग समय लगता है, लेकिन हम ऐसा मान सकते है की नाम चेंज होने मे लगभग 2 महीने का वक़्त लगता है।

इसके बाद अगर हम यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम चेंज के फीस की बात करें तो डाइरैक्ट कहीं फीस नहीं देना है लेकिन कुछ यूनिवरसिटि मे नाम चेंज फॉर्म का फीस लिया जाता है और नाम परिवर्तन का विज्ञापन और आफ़िडेविट मे भी आपको कुछ फीस देना होगा। कुल मिलकर इसमे आपको 3 से 4 हज़ार रुपये का खर्च आता है। अगर आप हमारी मदद लेते है तो हम आपको इससे ऑफर देंगे और बिना किसी परेसनी के घर बैठे आपके दस्तावेज़ मे नाम चेंज कर देंगे।
हमारी मदद से घर बैठे अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम चेंज करें
आप हमारी मदद से घर बैठे बिना किसी परेशानी के तुरंत अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट या किसी भी अन्य दस्तावेज़ मे नाम चेंज कर सकते है। हम इस वैबसाइट से मद्यम से सभी लोगो को अलग अलग दस्तावेज़ मे नाम बदलने की सुविधा दे रहे है। आपको पहले हमारे वैबसाइट पर दिये गए संपर्क विकल्प पर क्लिक करके हमसे संपर्क करना होगा इसके लिए वैबसाइट पर दिये गए whatsaap आइकॉन पर क्लिक करके हमसे चैट करना होगा और हम आपका गजट प्रकाशित करेंगे और आप आसानी से घर बैठे अपने यूनिवरसिटि मे नाम चेंज कर सकते है।
Frequently Asked Questions (FAQ)
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे कितने दिन मे नाम चेंज हो जाता है?
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे 1 से 2 महीने के अंदर नाम चेंज हो जाता है?
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलने के लिए क्या करना होगा?
पहले आपने यूनिवरसिटि मे एक आवेदन पत्र देना होगा जिसके बाद एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर जमा करना होगा उसके बाद आपको अपना गजट जमा करना होगा और उसके कुछ समय बाद आपके सर्टिफिकेट मे नाम चेंज हो जाएगा।
यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे कौन नाम चेंज कर सकता है?
कोई भी व्यक्ति ऊपर बताए निर्देशों को पढ़ कर आसानी से अपने यूनिवरसिटि के सर्टिफिकेट मे नाम चेंज कर सकता है और अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप कमेंट कर सकते है।
निष्कर्ष
आज इस लेख मे हमने आपको बताया की यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारें और इसके अलावा आपको घर बैठे यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बदलने की सुविधा के बारे मे भी बताया है। उम्मीद करते है इस लेख मे दी गई जानकारी को पढ़ कर आप आसानी से अपने यूनिवरसिटि सर्टिफिकेट मे नाम बादल पाये होंगे और गजट के बारे मे भी अच्छे से समझ गए होंगे, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है या आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर बताए।
Read More