शिमला एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें | How to Name Change in LIC Policy in Shimla 

शिमला एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें | How to Name Change in LIC Policy in Shimla 

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें?:- क्या आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम बदल गया है? क्या आपके एलआईसी पॉलिसी में आपके माता पिता का नाम बदल गया है? क्या नाम बदल जाने के लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है? क्या नाम गलत हो जाने के लिए आप अपनी डेथ क्लैम या फिर मट्युरिटी क्लैम नहीं कर पा रहे हैं? और क्या आप शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें को चेंज करना चाहते हैं? अगर हमारे द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब आपका हाँ है, तो उसके लिए हम आपको एक खुसखबरी दे दें कि आज के इस लेख में आपकी इसी समस्या का समाधान मिल जाएगा। यानि कि जब आप इस लेख को पूरा पढ़कर खतम कर लेंगे उसके बाद आपको शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और उसकी सहायता से आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम भी बदल पाएंगे। इसिलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए और पूरी जानकारी को समझिए। 

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के कारण | Reasons for Name Change in LIC Policy in Shimla 

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के जितने भी कारण होते हैं उन सभी कारणों की जानकारी हमें आपको नीचे बता दी है। आप उसको पढ़ कर जान सकते हैं।

  • नाम गलत हो जाने के कारण।
  • नाम पसंद नहीं आने के कारण।
  • शादी के बाद नाम बदल जाने के कारण।
  • शादी के बाद तलाक हो जाने के कारण से भी।
  • जब किसी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन हो जाता है तो भी वो अपना नाम बदलना चाहते हैं।
  • जब किसी व्यक्ति को कोई ज्योतिष ज्ञान दे देता है कि आप अपना नाम बदल लीजिए तो इसके कारण से भी व्यक्ति नाम बदलना चाहते हैं।
  • किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अगर मैं नाम बदल लूँगा तो किस्मत बदल जाएगी तो इसके करना भी व्यक्ति नाम बदलना चाहते हैं।

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने बदलें के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents Required for Name Change in LIC Policy in Shimla 

आपके पास ये सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए।

  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आपका पुराना एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आपका एक मोबाईल नंबर भी होना चाहिए।
  • आपके पास आपका दो पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होना चाहिए।
  • आपके पास आपका गज़ेट दस्तावेज भी होना चाहिए।

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया | Process to Name Change in LIC Policy in Shimla 

अब जैसे कि हमने डॉक्यूमेंट वाले पार्ट में जाना है कि शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए। लेकिन उसी में हमने बात करी है गज़ेट दस्तावेज की। तो हम आपको बता दें कि यही सबसे मैं प्रक्रिया है शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करवाने की। गज़ेट दस्तावेज की मदद से आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवा सकते हैं। क्योंकि गज़ेट दस्तावेजों में नाम बदलने के काम ही आता है।

नीचे जब आप गज़ेट के बारे में पढ़ेंगे तब आपको और अच्छे से समझ आ जाएगा कि हम कहना क्या चाह रहे हैं। तो चलिए बढ़ते हैं आगे की तरफ।

गज़ेट क्या है | What is Gazette 

देखो गज़ेट की परिभाषा जो है वो बहुत ही आसान है। गज़ेट एक डॉक्युमेंट्स है जिसको केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। और इस दस्तावेज का इस्तेमाल दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए किया जाता है। इसमें आपके नाम बदलने की सारी जानकारी लिखी गई होती है। फिर जब अपना गज़ेट बनवा लेंगे उसके बाद आप उसकी मदद से अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदल पाएंगे। 

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करवाने के लिए गज़ेट कैसे निकलवाएं | Process to Make Gazette for Name Change in LIC Policy in Shimla 

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करवाने के लिए गज़ेट कैसे निकलवाएं

शिमला में गज़ेट बनवाने के लिए सबसे पहले तो आपको ये तीन दस्तावेज बनवाने पड़ेंगे।  

  • एफिडेविट बनवाना पड़ेगा
  • समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना पड़ेगा
  • सीडी फाइल बनवाना पड़ेगा

सटेप 1. एफिडेविट बनवाना – एफिडेविट एक दस्तावेज है जिसमें आपके नाम बदलने की सारी जानकारी दर्ज की गई होती है। जैसे आपका नाम, नाम बदलने का कारण, नया और पुराना नाम इसी तरह की जानकारी दर्ज की गई होती है। और इसको बनवाने के लिए आप किसी वकील से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 2. समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना – प्रकाशन भेजने के लिए आपको अपने शहर के लोकल और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के समाचार पत्र ने नाम बदलने की पूरी जानकारी लिखना है और फिर प्रकाशन भेज देना है। जानकारी मतलब जैसे आपका नाम या आपके माता पिता का नाम, नाम बदलने का कारण आदि।

स्टेप 3. सीडी फाइल – सीडी फाइल बनवाने के लिए आपको अपने किसी भी डिवाइस के अंदर माइक्रोसॉफ्ट की वर्ड एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमें नाम बदलने की पूरी जानकारी लिखना है और उसको बर्न कर देना है। और इस तरह से आपकी सीडी फाइल तैयार हो जाएगी। 

फिर जब आप इन सभी दस्तावेजों को बनवा लेंगे उसके बाद इन सभी को अपने पास रख लेना है।

  • और भारत सरकार की अफिशल वेबसाईट भारत पे पर जाकर गज़ेट बनवाने की फीस जमा कर देनी है।
  • उसके बाद इन सभी फाइल को ले कर गैजेट ऑफिस (जो दिल्ली में स्थित है) चले जाना है और वहां पर सभी फाइल को ले जाकर जमा कर नाम बदलने के लिए फॉर्म भर देना है। 
  • फिर जब आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को पूरा कर लेंगे उसके 30 से 40 दिन के अंदर आपका गैजेट गवर्नमेंट की वेबसाईट पर अपडेट कर दिया जाएगा आप वहाँ से अपना गज़ेट डाउनलोड कर सकते हैं।  

और एक बार जब आपका गज़ेट बन जाएगा उसके बाद आपको अपने गज़ेट की कॉपी और पुराने एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड की कॉपी दोनों को लेना है और उसको ले जाकर एलआईसी ऑफिस में जमा करके नाम बदलने के लिए जानकारी दे देनी है। फ्री जब आप एक-एक करके सभी स्टेप्स को पूरा कर लेंगे उसके 5 से 10 दिन के अंदर आपका नाम एलआईसी पॉलिसी में चेंज कर दिया जाएगा।

शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए गज़ेट बनवाने के लिए गज़ेट बनवाने के फायदे | Benefits of Making Gazette for Name Change in LIC Policy in Shimla

जब आप अपना गज़ेट बनवा लेंगे तो आप उसकी मदद से अपने किसी भी दस्तावेज में नाम बदल पाएंगे क्योंकि गज़ेट जो है वो सभी दस्तावेजों के लिए मान्य होती है। 

आज के लेख का निष्कर्ष – Conclusion today’s Article  

इस लेख में हमने आपको साफ-साफ बताया है कि आप शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें सकते हैं। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी कि आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर आपके मन में को डाउट आ रहा है तो आप उसको कमेन्ट में हमसे पूछ सकते हैं। हम कमेन्ट कर रिप्लाइ करेंगे। 

हम आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलवा सकते हैं | How We Can Help To Name Change in Your LIC Policy in Shimla 

हमारी एक डॉक्युमेंट्स से जुड़ी बहुत बड़ी कंपनी है जिसके जरिए हम लोगों के दस्तावेजों मे गलत नाम को परिवर्तन करने में उनकी हेल्प करते हैं। और यही हेल्प हम आपके लिए भी कर सकते हैं। यानि कि आपके एलआईसी पॉलिसी में हम नाम बदलवा सकते हैं। 

अगर आप जानना चाहते हैं कि हम आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलवा सकते हैं। 

तो उसके लिए आपको इसी वेबसाईट पर व्हाट्सप्प का एक आइकान दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी टीम से बात कर सकते हैं।

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQ’S 

प्रश्न – शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें?

उत्तर –  शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने से जुड़ी सभी जानकारी को हमने इस लेख में बताए हुआ है।  

सवाल – शिमला में गैजेट कैसे बनवाएं? 

जवाब – शिमला में गैजेट बनवाने की सारी जानकारी हमने इस लेख में बता दी है – Staff, Your Door Step 

प्रश्न – मैं अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदल सकता हूँ?

उत्तर – गैजेट की सहायता से आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलाव कर सकते हैं। 

प्रश्न – शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने में कितने दिन लगते हैं? 

उत्तर – शिमला में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए 5 से 7 दिन का समय लगता है – Staff, Your Door Step 

Get in Touch

WhatsAppWhatsApp
Call