
भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें | Name Correction In Degree Certificate
भारत में डिग्री सर्टिफिकेट पर नाम बदलना पहली नजर में मुश्किल लग सकता है, लेकिन अगर आप सही तरीके अपनाएं तो यह प्रक्रिया आसान हो जाती है। चाहे यह आपका व्यक्तिगत फैसला हो, शादी के बाद नाम बदलना हो, या किसी और वजह से, कई लोग यह जानना चाहते हैं कि “भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें?” नाम बदलने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज तैयार करने होंगे और उन्हें संबंधित अधिकारियों के पास जमा करना होगा। इस गाइड में, हम आपको सरल तरीके से समझाएंगे कि भारत में डिग्री सर्टिफिकेट पर नाम कैसे बदला जा सकता है।
Bharat Me Degree Certificate Me Name Kaise Badle – भारत में एक एजुकेशनल डिग्री ना केवल आपके शिक्षा को प्रमाणित करता है बल्कि एक पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है। हमारे साथ ऐसा कई बार होता है जब हम डिग्री पर नाम के साथ हुई छोटी सी गलती के कारण अपना दस्तावेज सबमिट नहीं कर पाते है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे है, तो Yourdoorstep की वेबसाइट आपके लिए इस तरह की समस्याओं का पूर्ण समाधान लेकर आई है।

भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें एक जटिल समस्या है, जिसके लिए आम तौर पर लोगो को कार्यालय की लंबी कतार में लगना पड़ता है। मगर जमाना पहले से आधुनिक हो चुका है वर्तमान समय में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलने (Degree Certificate Name Change) के लिए आप ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है। भारत की डिग्री सर्टिफिकेट, 12वी की मार्कशीट, 10वी की मार्कशीट बहुत आवश्यक दस्तावेज होती है, अगर आप तुरंत बिना किसी परेशानी के इसमें अपना नाम बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।

डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलना क्यों जरूरी है? | Name Correction In Degree Certificate
जैसा कि हमने आपको बताया डिग्री सर्टिफिकेट ना केवल आपके शिक्षा के स्तर को प्रमाणित करता है बल्कि इस दस्तावेज को आप एक पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। Degree certificate में किसी छोटी मोटी गलती के कारण नाम में छोटी सी त्रुटि हो जाती है। मगर आगे की पढ़ाई और नौकरी लेते वक्त आपके डिग्री सर्टिफिकेट में नाम में हुई छोटी सी त्रुटि आपका काम रोक सकती है।
अपने काम में आई इस बाधा को कम करने के लिए तुरंत डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलना जरूरी हो जाता है। Degree certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी त्रुटि को सुधारने के लिए आपको विभिन्न कार्यालय के चक्कर काटने पड़ सकते है। मगर आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए खास निर्देशों का अगर आदेश अनुसार पालन करते है, तो आप अपने नाम चेंज को तुरंत पूरा कर पाएंगे।
डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कौन बदलता है? | How To Get Name Correction In Degree Certificate

लोगों को ऐसा लगता है कि डिग्री सर्टिफिकेट आप अपने कॉलेज से हासिल करते हैं इस वजह से उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने के लिए आपका कॉलेज या फेसबुक विद्यालय जिम्मेदार होता है। बल्कि यह पूरी तरह से गलत है डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलने का कार्य गजट कार्यालय का है।
भारतीय सरकार के द्वारा गजट कार्यालय एक गजट पत्रिका प्रकाशित करता है जिसमें धर्म परिवर्तन और नाम परिवर्तन के सभी कार्यों को प्रकाशित किया जाता है। आपके द्वारा कोर्ट की तरफ से शपथ पत्र जारी किया जाता है जिसके आधार पर गजट कार्यालय आपके डिग्री सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन करता है। ऐसा कह सकते हैं कि डिग्री सर्टिफिकेट में किसी भी तरीके से नाम परिवर्तन करवाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा संचालित गजट कार्यालय जिम्मेदार होता है।
गजट पत्रिका क्या है?
गजट या गजट पत्रिका एक ऐसी सरकारी पत्रिका है जिसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह एक सप्ताहिक पत्रिका है जिसे सरकार के द्वारा हर सप्ताह जारी किया जाता है जिसमें सरकार अपने नई योजनाओं और सभी नीति नियमों की जानकारी लिखती है। गजट पत्रिका में धर्म परिवर्तन और किसी भी तरीके के नाम परिवर्तन करवाने वाले लोगों के नए नाम को भी प्रकाशित किया जाता है।
अगर आप अपने किसी भी दस्तावेज में नाम परिवर्तन करवाना चाहते हैं तो आपको गजट पत्रिका के लिए आवेदन करना होगा और इस पत्रिका में आपके नए नाम के प्रकाशित होते ही आप के सभी सरकारी दस्तावेजों में नाम परिवर्तन हो जाएगा।

भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलने के लिए दस्तावेज – Documents For Name Correction In Degree Certificate
डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको कुछ साधारण दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिनकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –
- आवेदक का पहचान पत्र।
- नाम परिवर्तन के लिए शपथ पत्र जिसमें नाम परिवर्तन करने का कारण होना चाहिए।
- एक अंग्रेजी अखबार में आपके नाम परिवर्तन के कारण के साथ नए नाम को विज्ञापन की तरह प्रकाशित करना होगा।
- एक लोकल भाषा के अखबार में अपने नए नाम को विज्ञापन की तरह प्रकाशित करना होगा।
- गजट पत्रिका में नाम परिवर्तन के लिए आवेदन।
भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें | Apply For Name Correction In Degree Certificate
अगर आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी है और अपनी डिग्री सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन (Degree Certificate Name Change) करवाना चाहते है। इसके लिए कुछ सरल निर्देश नीचे सूचीबद्ध किए गए है, उनका आदेश अनुसार पालन करें –

Step 1 – सबसे पहले कोर्ट की तरफ से आपको शपथ पत्र बनवाना होगा।
नाम परिवर्तन के लिए एक शपथ पत्र बनवाना होता है। इसके लिए आप स्थानीय कचहरी या नोटरी की मदद ले सकते है। अपने शपथ पत्र में आपको नाम परिवर्तन का पूर्ण कारण लिखना होगा।
अगर आप ऐसे किसी कचहरी या नोटरी को नहीं जानते साथ ही वहां पहचान की कमी और अधिक वक्त लगने के कारण परेशान है तो मदद के लिए हमारे वेबसाइट पर दिए Whatsapp Button पर क्लिक करके हम से सीधा संपर्क कर सकते है और समाधान प्राप्त कर सकते है।
Step 2 – अखबार में नए नाम का विज्ञापन लगाएं
एक शपथ पत्र बनवाने के बाद आपको एक अंग्रेजी अखबार में अपने नए नाम का विज्ञापन जारी करना है। उसके बाद जिस अखबार में आपका विज्ञापन छपा है उस विज्ञापन की फोटो कॉपी अपने पास रखें। बिल्कुल ऐसा ही कार्य अपने एक लोकल भाषा के अखबार के साथ करें।
आपके इलाके में जो भी लोकल भाषा चलती हो उसमें आप अपने नए नाम के विज्ञापन को प्रकाशित कर सकते है। हम आपकी इसमें भी पूर्ण सहायता करेंगे।
Step 3 – गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजें
गजट नोटिफिकेशन या गजट कार्यालय में आप अपने विज्ञापन और शपथ पत्र को भेज सकते है। यह तीसरा और आखिरी कार्य है जिसमें आपको अपने दोनों विज्ञापन और शपथ पत्र को एक खत के साथ भेजना है जिसमें नाम परिवर्तन के लिए सरकार से अनुरोध करना है।
स्थानीय पोस्ट ऑफिस जाकर आप इन सभी दस्तावेजों को गजट कार्यालय के लिए भेज सकते है। जैसा कि हमने आपको बताया हर सप्ताह सरकार की तरफ से गजट पत्रिका प्रकाशित की जाती है। अगर आपके सभी दस्तावेज सही है तो आने वाली गजट पत्रिका में आपका नया नाम प्रकाशित हो जाएगा और उस पत्रिका की सहायता से आप अपने सभी दस्तावेजों में नए नाम का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Note – अगर आपको भारत में डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदले की प्रक्रिया जटिल लगती है तो हम से सीधा संपर्क करें (https://yourdoorstep.co/), हम इसमें आपकी पूर्ण सहायता करेंगे जहां आप घर बैठे अपने सभी दस्तावेजों में अपना नया नाम पा सकेंगे।
FAQ’s Related To Name Correction In Degree Certificate
Q. डिग्री सर्टिफिकेट क्या होता है?
आपके ग्रेजुएशन की मार्कशीट और ग्रेजुएशन पूरा होने के सर्टिफिकेट डिग्री सर्टिफिकेट कहा जाता है।
Q. Degree certificate में नाम बदलवाने का कितना शुल्क लगता है?
डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बताने का अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लगता है, कुछ राज्यों में शुल्क नहीं भी लगता है।
Q. डिग्री सर्टिफिकेट में नाम कैसे बदलें?
अपनी डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको स्थानीय नोटरी से एक शपथ पत्र जारी करना होगा, उसके बाद एक अंग्रेजी अखबार और एक लोकल अखबार में अपने नए नाम को प्रकाशित करना होगा, अंत में इन सभी दस्तावेजों के साथ एक खत को गजट कार्यालय पोस्ट ऑफिस की सहायता से भिजवाना होगा। गजट पत्रिका में आपका नया नाम प्रकाशित हो जाएगा और आप उसका इस्तेमाल कहीं भी कर पाएंगे।
Must Read
- भारत में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदले
- भारत मे जन्म प्रमाण पत्र मे नाम कैसे बदले
- भारत में आधार कार्ड में नाम कैसे बदले
- IGNOU डिग्री में नाम कैसे बदलें
- यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारें
- Gazette Name Change Procedure in Maharashtra
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि भारत में डिग्री सर्टिफिकेट कैसे बदलें (Degree Certificate Name Change)। डिग्री सर्टिफिकेट में नाम बदलवाने की प्रक्रिया काफी जटिल हो सकती है मगर हम अपनी वेबसाइट के जरिए आपके कार्य को सरल और सहज बनाने का प्रयास कर रहे है। हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप अपने दस्तावेज में नाम परिवर्तन की पूर्ण जानकारी को समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें।
अगर आप बिना किसी झंझट में पड़े अपने घर बैठे अपने सभी दस्तावेजों में नाम परिवर्तन करवाना चाहते है तो Whatsapp Button पर क्लिक करें और हम से सीधा संपर्क करें।