गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं? जानिए पूरा सरकारी प्रक्रिया केवल 4 स्टेप में

गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं? जानिए पूरा सरकारी प्रक्रिया केवल 4 स्टेप में

अगर आप अपने किसी भी ऑफिसियल दस्तावेज में सरनेम बदलवाना चाहते हैं, तो “गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं” की प्रक्रिया समझना बहुत ज़रूरी है। गजट ऑफिस भारत में आपके नाम या सरनेम को हमेशा के लिए अपडेट करने में अहम भूमिका निभाता है। चाहे शादी के बाद हो, किसी निजी कारण से, या फिर दस्तावेज में सुधार की ज़रूरत हो, इसके लिए कुछ जरूरी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना पड़ता है। गजट के जरिए सरनेम बदलने की प्रक्रिया सरल है, लेकिन इसके लिए सही दस्तावेज और सावधानी आवश्यक है। “गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं” के बारे में जानकर आप अपने नाम में बदलाव को कानूनी रूप से मान्यता दिला सकते हैं।

गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं – अगर आपको अपने किसी भी दस्तावेज में सरनेम में परिवर्तन करना है तो इसके लिए आपको गजट ऑफिस जाकर गजट पत्रिका को प्रकाशित करना होता है। आज इस लेख में हम आपको सरनेम बदलने के लिए गजटऑफिस में जाकर नाम परिवर्तन की पत्रिका प्रकाशित करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दे इसमें बहुत लंबा समय लगता है इस वजह से हमारे द्वारा सुविधा भी दी जा रही है जिसके बारे में मुझे अच्छे से समझाया गया है। 

जानकारी का विषयविवरण
प्रक्रिया का नामगजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं (Name Change via Gazette)
कहां आवेदन करेंराज्य का सरकारी प्रेस / ऑनलाइन गजट वैबसाइट
ज़रूरी दस्तावेज़शपथ पत्र, आईडी प्रूफ, पुराने दस्तावेज़ की कॉपी
अनुमानित समयलगभग 25–30 कार्यदिवस (राज्य पर निर्भर)
फीस कितनी लगती है₹300 से ₹1500 तक (राज्य और सेवा के अनुसार)

Must Read

सरनेम बदलने क्यों जरूरी होता है? 

आपने बहुत सारे लोगों को अपने नाम में किसी प्रकार का परिवर्तन करते या सरनेम बदलते देखा होगा। आमतौर पर यह शादी के कारण होता है लेकिन इसके सभी प्रकार के मुख्य कारण को नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • शादी होने के बाद लड़की को लड़के के सरनेम का इस्तेमाल करना होता है इस वजह से सरने मबदलता है। 
  • तलाक के बाद लोग अपने पिछले परिवार का नाम अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं इस वजह से उनके नाम में परिवर्तन होता है। 
  • अलग-अलग ज्योतिषी कारण की वजह से भी नाम में परिवर्तन किया जाता है ताकि जीवन में आने वाली परेशानियां कम हो सके। 
  • इसके अलावा भी अन्य कारण है जिनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति आसानी से कभी भी अपने नाम में परिवर्तन कर सकता है। 

नाम परिवर्तन के लिए गजट ऑफिस जाना क्यों जरूरी है 

जैसा कि हमने आपको बताया अपने नाम में सरनेम बदलने के लिए या फिर नाम में किसी प्रकार का परिवर्तन करने के लिए आपको गजट ऑफिस जाना होता है लेकिन इसके मुख्य कारण को नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

  • गजट ऑफिस से नाम चेंज करना आपका नाम को परमानेंट चेंज करता है। 
  • अगर किसी भी दस्तावेज में आपको परिवर्तन करना है तो इसके लिए गजट प्रकाशित करना जरूरी हो जाता है। 
  • गजट पत्रिका का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है और किसी भी दस्तावेज में किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करने के लिए आप भारत में कहीं भी अपने गजट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गजट ऑफिस में कौन अपना सरनेम बदल सकता है 

अगर आपको गजट ऑफिस में अपना नाम चेंज करना है तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होता है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है – 

  • आपको भारत देश का नागरिक होना होगा और उसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आपका मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • नाम परिवर्तन के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो आपको अपने माता-पिता से एक आवेदन पत्र लिखवा कर गजट ऑफिस में देना होता है। 
  • आपके पास नाम परिवर्तन का एक अच्छा कारण होना चाहिए और उस कारण का एक सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 
  • आपके ऊपर किसी भी तरह का क्रिमिनल केस या सिविल केस नहीं होना चाहिए यानी कि आप किसी भी तरह का क्राइम करके नाम चेंज नहीं कर सकते हैं। 

गजट ऑफिस में सरनेम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

अगर आपको गजट ऑफिस में एक गजट पत्रिका प्रकाशित करके अपने सरनेम में किसी प्रकार का परिवर्तन करना है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी जिसकी सूची नीचे दी गई है – 

  • आपके पास पुराना दस्तावेज होना चाहिए जिसमें नाम गलत है 
  • आपका आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी जैसा कोई भी दस्तावेज होना चाहिए 
  • नाम परिवर्तन का विज्ञापन 
  • नाम परिवर्तन का एफिडेविट 
  • गजट कार्यालय को आवेदन पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर

नाम परिवर्तन के लिए एफिडेविट जरूरी क्यों है 

अगर आपको भारत में किसी भी दस्तावेज में नाम चेंज करवाना है तो गजट ऑफिस में एक एफिडेविट जमा करना होता है। यह आपके गजट पत्रिका को प्रकाशित करने के लिए सबसे जरूरी होता है क्योंकि यह कोर्ट की तरफ से जारी होता है और किसी भी दस्तावेज में नाम चेंज करने के लिए यह परमिशन की तरह काम करता है। इसका इस्तेमाल करके आपको अपने नाम परिवर्तन की परमिशन गजट कार्यालय को देते हैं जिसके बाद आसानी से नाम चेंज की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। 

नाम परिवर्तन के विज्ञापन की जरूरत होती है 

आपको बता दे इसके अलावा नाम परिवर्तन के विज्ञापन की जरूरत होती है जो किसी भी स्थानीय भाषा के अखबार और किसी अंग्रेजी भाषा के अखबार में जारी किया जाता है। आप अपने अखबार का चयन खुद से कर सकते हैं उसके बाद अखबार के प्रशासन कार्यालय में जाकर नाम परिवर्तन की जानकारी बताएंगे तो आपके नए नाम को सार्वजनिक करने के लिए एक विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसका जेरॉक्स आपको गजट ऑफिस में जमा करना होता है क्योंकि इसके जरिए भी नाम चेंज की प्रक्रिया आसान होती है। 

इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज की जरूरत भी होती है 

कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है जिसकी एक सूची नीचे दी गई है – 

  • शादी के बाद अगर आप नाम चेंज करना चाहते हैं तो आपको शादी के सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। 
  • अगर आप तलाक के बाद नाम चेंज करना चाहते हैं तो आपको तलाक के सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। 
  • अगर बच्चे के जन्म के बाद आप उसके नाम में किसी प्रकार का परिवर्तन करना चाहते हैं तो बर्थ सर्टिफिकेट गजट ऑफिस में जमा करना होता है। 
  • अगर आप किसी बच्चे को गोद लेते हैं और उसके नाम में कोई परिवर्तन करना चाहते हैं तो आपको एडॉप्शन डीड की जरूरत होती है।

सभी दस्तावेजों को डिजिटली जमा करना होता है 

आपको बता दे वर्तमान समय में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है इस वजह से गजट ऑफिस में सारे दस्तावेज को डिजिटल जमा लिया जाता है। इसमें आपको ऊपर बताएं सभी जरूरी दस्तावेजों के फोटो को सीडी या पेनड्राइव में करके गजट ऑफिस में जमा करना होता है। आपके दिए हुए सीडी में जितने भी फोटो होते हैं उसे चेक किया जाता है और उसके आधार पर गजटपत्रिका प्रकाशित होती है। इसके अलावा आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ एक आवेदन पत्र भी देना होता है। आपके ऊपर बताएं सभी दस्तावेजों के जेरॉक्स को भी अपने साथ रखना होता है क्योंकि किसी भी दस्तावेज के वेरिफिकेशन के लिए उसके जेरॉक्स की जरूरत हो सकती है। 

गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं – Full Guide

अगर आपको गजट ऑफिस में अपना सरनेम बदलने है तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होता है – 

सबसे पहले एफिडेविट जारी करना होता है 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्थानीय कोर्ट या नोटरी में जाकर एक एफिडेविट बनवाना होता है। इसके लिए आपको किसी वकील की मदद लेनी होती है और उसमें नाम परिवर्तन से जुड़ी कुछ जानकारी बतानी होती है। इसके बाद एक दिन के अंदर आपका एफिडेविट तैयार हो जाता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार गजट ऑफिस में जमा कर सकते हैं और अपनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के खास जानकारी की जरूरत नहीं होती है केवल नाम परिवर्तन के जानकारी को सत्यापित करने के लिए एक हस्ताक्षर की जरूरत होती है। 

नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करें 

आपको नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करना होता है जिसमें आपकोदो तरह के अखबार का चयन करना होता है। पहले किसी स्थानीय भाषा के अखबार और दूसरा किसी अंग्रेजी भाषा के अखबार और इन दोनों तरह के अखबार के प्रशासन कार्यालय में जाकर अपने नए नाम के विज्ञापन को जारी करना होता है। इसमें आपको अपना पुराना नाम नया नाम और अपना पता बताना होता है जिसके जरिए आपके नए नाम को सार्वजनिक किया जाता है। 

गजट कार्यालय को एक आवेदन पत्र देना होता है 

इसके बाद आपको गजट कार्यालय को एक आवेदन पत्र देना होता है जिसके लिए ऊपर बताएं सभी जरूरी दस्तावेजों को एक सीडी या पेनड्राइव में करके जमा करना होता है। इसके अलावा सभी दस्त भेजो के जेरॉक्स को भी जमा करना होता है और अपने इस दस्तावेज के साथ एक आवेदन पत्र भी देना होता है जिसमें आने वाली गजट पत्रिका में नाम प्रकाशित करने के लिए अनुरोध करना होता है। आपके दिए हुए दस्तावेज और आवेदन पत्र के आधार पर गजटप्रकाशित कर दिया जाता है।

गजल डाउनलोड करें और जमा करें 

इसके बाद आपको गजट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और अपने नए नाम का गजट डाउनलोड करना होता है। इसके बाद आपको अपने गजट को उसे कार्यालय में जमा करना है इसके दस्तावेज में आप नाम चेंज करना चाहते हैं। इसे जमा करने के बाद आपको कुछ समय का इंतजार करना होता है जिसके बाद दस्तावेज के कार्यालय के तरफ से एक रिस्पॉन्स आता है और आपके नए नाम को ऐड कर दिया जाता है। इस तरह आप अपने नए नाम का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। 

ऑनलाइन गजट ऑफिस से सरनेम चेंज करने की सुविधा 

अगर आप किसी भी कारण से अपने सरनेम में किसी भी प्रकार का चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गजट ऑफिस जाकर नाम परिवर्तन की पत्रिका को प्रकाशित करना होता है। इसके लिए कितना भाग दौड़ करना होता है इसकी पूरी जानकारी ऊपर दी गई है। अगर आप बिना किसी भाग दौड़ के घर बैठे अपने गजटपत्रिका में नाम प्रकाशित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर दिए गए संपर्क विकल्प पर क्लिक करके हमसे संपर्क करना होगा। हम आपसे बात करेंगे और आपकी दी हुई जानकारी के आधार पर आपके लिए गजट प्रकाशित करेंगे इसके अलावा किसी अन्य दस्तावेज में आपका नाम चेंज में आपकी सहायता भी करेंगे। अगर आप बिना किसी परेशानी के नाम परिवर्तन करवाना चाहते हैं या सरनेम चेंज करना चाहते हैं तो हमारी सुविधा लेने के लिए हमसे तुरंत संपर्क करें। 

नाम चेंज के दौरान आवेदन रिजेक्ट क्यों होता है 

अगर आप ऊपर बताएं तरीके से आवेदन करते हैं और किसी कारण से आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है तो आप पहले ही समझ लीजिए कि कौन-कौन से कारण से आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है – 

  • अगर किसी भी दस्तावेज में अधूरी जानकारी या गलत जानकारी होती है तो आपका आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है। 
  • अगर ऊपर बताएं प्रक्रिया का अब सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते हैं और किसी प्रकार की गलती करते हैं तब आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।
  • इसके अलावा अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं होता है या दस्तावेज में किसी प्रकार की गलती होती है तो भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। 
  • नाम चेंज के दौरान आपको किसी प्रकार की समस्या हो सकती है जिसके समाधान के रूप में आपको हमारे जैसे किसी कानूनी सलाहकार से मदद लेनी होती है इसके लिए आप हमसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं। 

गजट ऑफिस में अपना कार्य जल्दी करवाने के कुछ टिप्स 

अगर आप गजट ऑफिस में अपना काम जल्दी करवाना चाहते हैं या सरनेम में किसी प्रकार का परिवर्तन बिना किसी परेशानी के करना चाहते हैं तो कुछ खास जानकारी के बारे में मालूम होना चाहिए – 

  • आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए और उन दस्तावेजों के फोटो को सीडी में करके ले जाना है लेकिन इसके अलावा आपके पास सभी दस्तावेज का जेरोक्स भी होना चाहिए। 
  • आपको गजट कार्यालय में नाम चेंज की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि कौन सा काम कब करना है यह पता रहे और आप जल्दी अपना काम करवा पाए।
  • नाम चेंज के दौरान अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आपको हमसे संपर्क करना चाहिए हम आपके नाम चेंज के कार्य को आसान बना देंगे। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अपने सरने में चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा गजट ऑफिस में सरनेम कैसे बदलवाएं के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि गजट ऑफिस में नाम चेंज कैसे किया जाता है। इसके अलावा नाम चेंज की पूरी प्रक्रिया को भी अच्छे से समझाया गया है आप आसानी से हमसे संपर्क करके किस प्रकार नाम चेंज कर सकते हैं इसे अगर आप अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे सभी के साथ साझा करें और अगर मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमारे आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज का इस्तेमाल करके हमसे कॉल पर बात करें। 

Get in Touch

WhatsAppWhatsApp
Call