श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें?:- श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स होते हैं जिनको सही तरीके से फॉलो कर आप अपने एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदल पाएंगे। और उन सभी स्टेप्स के बारे में हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने वाले हैं की आप श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें सकते हैं?
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के कारण (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Badalne Ke Karan)
- नाम बदलने के कारण।
- नाम गलत होने के कारण।
- धर्म में परिवर्तन के कारण।
- ज्योतिष के कहने के कारण।
- नाम पसंद नहीं आने के कारण।
- शादी के बाद तलाक हो जाने के कारण।
- शादी के बाद नाम में सरनेम जोड़ने के कारण।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Badalne Ke Liye Jaruri Dastavej)
- गैजेट की जरूरत पड़ेगी।
- मूल एजुकेशन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- तलाक के बाद तलाक पेपर की जरूरत पड़ेगी।
- शादी के बाद मेरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
- नए नाम की आईडी सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज दो फोटो की जरूरत पड़ेगी।
- एजुकेशन डॉक्यूमेंट की दोनों पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी की जरूरत पड़ेगी।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Badalne Ki Puri Prakriya)
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया है की आपको अपना गैजेट निकलवाना पड़ेगा। इसको निकलवाने के बाद इसकी मदद से आप अपने एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदल सकते हैं।
गैजेट क्या है? (Gazette Kya Hai?)
गैजेट एक कानूनी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल नाम बदलने से जुड़े काम करने के लिए किया जाता है। और इसको केंद्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इसमें लिखा होता है की आपका नाम, आपके माता पिता का नाम ये है और आप अपने नाम को बदलना चाहते हैं और अब आपको इसी नाम से जाना जाएगा।
या फिर आपके सभी दस्तावेजों में आपका नाम माता पिता का नाम गलत लिखा है और आपका सही नाम ये है।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए गैजेट बनवाने की पूरी प्रक्रिया (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Badalne Ke Liye Gazette Banwane Ki Puri Prakriya)
गैजेट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए तीनों स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
वो तीनों स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं।
- एफिडेविट बनवाना
- समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना
- सीडी बनवाना
स्टेप 1. एफिडेविट बनवाना –
किसी वकील से बात कर आप अपना एफिडेविट बनवा सकते हैं। एफिडेविट में आपको नाम बदलने से जुड़ी अपनी सभी जानकारी को लिखना है। और ये भी लिखना है की आप अपने नाम को बदलना चाहते हैं और अब आपको इसी नाम से जाना जाएगा। और साथ में आपको अपना नया और पुराना नाम दोनो लिखना होगा।
स्टेप 2. समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना –
हिंदी और अंग्रेजी दोनों समाचार पत्र में आपको नाम बदलने के लिए प्रकाशन भेजना है। और उसमें नाम बदलने से जुड़ी सभी जानकारी को लिखना है।
प्रकाशन भेजने वक्त ध्यान रखने योग्य बातें –
- आप जिस समाचार पत्र में प्रकाशन भेज रहे हैं वो आपके शहर का ही होना चाहिए।
- और उसकी मान्यता नेशनल लेवल पर भी होनी चाहिए।
स्टेप 3. सीडी बनवाना –
सीडी बनवाने के लिए आपको अपने किसी भी डिवाइस के अंदर माइक्रोसॉफ्ट की वर्ड एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमें नाम बदलने के लिए पूरी जानकारी लिखना है उसके बाद उस वर्ड फाइल को बर्न कर देना है। बर्न करने पर सारी जानकारी सीडी के अंदर चली जाएगी।
एफिडेविट, प्रकाशन पत्र, सीडी तीनों बन जाए उसके बाद तीनों को एक साथ चिपकाना है।
- और भारत सरकार की अपनी खुदकी वेबसाइट भारत पे पर जाना है और वहां गैजेट बनवाने की फीस भर देनी है।
- उसके बाद इन्हीं तीनों फाइल को लेकर गैजेट ऑफिस (दिल्ली में स्थित है) चले जाना है और वहां पुलिस स्टॉप पर सभी फाइल को जमा कर नाम बदलने का फॉर्म भर देना है।
- फिर जब आप तीनों स्टेप्स को पूरा कर लेंगे उसके लगभग 30 से 40 दिन बाद आपका गज़ेट भारत सरकार की वेबसाईट पर अपडेट कर दिया जाएगा जहां से आप अपना गज़ेट डाउनलोड कर सकते हैं।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें? (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Kaise Badle?)
एकबार जब आप सभी स्टेप्स को पूरा कर अपना गैजेट बनवा लेते हैं, उसके बाद आपको अपना गैजेट लेना है और आपने जिस भी बोर्ड से अपनी पढ़ाई की है उस बोर्ड ऑफिस में जाकर गैजेट की कॉपी के साथ एजुकेशन डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी है। फिर कुछ दिनों बाद इन्हीं दोनों डॉक्यूमेंट के आधार पर आपका नाम एजुकेशन डॉक्यूमेंट में बदल दिया जाएगा।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए गैजेट बनवाने के फायदे (Shree Nagar Me Education Document Me Naam Badalne Ke Liye Gazette Banwane Ke Fayde)
गैजेट एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी मदद से आप अपने सभी दस्तावेजों में नाम बदल सकते हैं ये इसकी खासियत है। क्योंकि गैजेट सभी दस्तावेजों के लिए मान्य होता है।
श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें लेख का निष्कर्ष –
अब हम जान लेते हैं की हमने इस लेख में क्या सिखाया है और आपने इस लेख से क्या सीखा है? देखो इस लेख में हमने आपको यही बताया है की आप श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें सकते हैं? नाम बदलने के लिए हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है।
लेकिन इसके बाद भी अगर आपको कोई दिक्कत वाली बात लग रही है, अगर आपको ऐसा लग रहा है की आपके लिए इतने सारे स्टेप्स को फॉलो करना काफी कठिन होगा, तो भी इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
क्योंकि श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें में हम आपकी पूरी मदद करेंगे। अगर आप चाहते हैं कि हम आपकी मदद करें, तो उसके लिए इसी वेबसाइट पर व्हाट्सएप का एक आइकन आपको दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी टीम से बात कर सकते हैं।
हमारी टीम आपको पूरी जानकारी देनी की हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं।
ज्यादातर पूछे जाने वाला सवाल –
सवाल – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम कैसे बदलें?
जवाब – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपना नाम बदलने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जिसकी जानकारी हमने आपको इसी लेख मे दे दी है।
सवाल – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में कानूनी रूप से नाम कैसे बदलें?
जवाब – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में कानूनी रूप से नाम बदलने के लिए आपको ‘सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट’ की जरूरत पड़ेगी। जिसकी जानकारी आपको इस लेख मे मिल जाएगी – Staff, Your Door Step
सवाल – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए किन दस्तावजों की जरूरत पड़ती है?
जवाब – श्रीनगर में एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ती है। और उसकी जानकारी आपको इस लेख मे मिल जाएगी – Staff, Your Door Step
सवाल – मेरे पिता जी का नाम एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे कैसे बदलें?
जवाब – सेंट्रल गज़ेट की मदद से आप अपने एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपने पिता जी का नाम बदल सकते हैं।
सवाल – क्या शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम बदलना जरूरी है?
जवाब – शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट में नाम बदलना पूरी तरह से आपके हाथ में है। अगर आप नाम बदलना चाहती है, तो बदल सकती हैं – Staff, Your Door Step