शादी के बाद डिग्री सर्टिफिकेट के नाम कैसे बदले

शादी के बाद डिग्री सर्टिफिकेट के नाम कैसे बदले, इस दुनिया मे क्या हो क्या रहा है? इस इस दुनिया मे हो ये रह है कि हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक अच्छी से अच्छे डिग्री हो। हर इंसान चाहता है कि उसके पास अच्छी से अच्छी डिग्री हो ताकि उसको अपने जिंदगी को जीने के लिए, अपने भविष्य को चलाने के लिए, अपने परिवार वालों को चलाने के लिए, अपना पेट भरने के लिए। उसको एक अच्छी सी नौकरी मिल जाए। और ऐसे मे हर इंसान बहोत मेहनत से पढ़ाई कर रहा है। 

अगर आप किसी छोटे बच्चे से पूछोगे कि बेटा आप स्कूल क्यों जा रहे हो, तो वो कहेगा कि मैं स्कूल इसिलिए जा रहा हूँ। जब मैं अपनी पढ़ाई पूरी कर लूँगा तो मुझे एक अच्छी सी जॉब मिल जाएगी। मतलब हर इंसान यही करना चाहता है। तो ऐसे मे हर इंसान जब अपनी पढ़ाई (वो जिस भी चीज कि पढ़ाई कर रहा होता है।) तो वो जब अपनी पढ़ाई को पूरा कर लेता है, तब पढ़ाई पूरी करने के बाद उसको एक डिग्री मिलती है जो कि उसके जान से बढ़कर होती है। ऐसे कई लोग मानते है। क्योंकि उनकी पहचान ही उनके डिग्री से होती है। और उनको नौकरी भी उसी डिग्री कि वजह से मिलती है। इसिलिए लोग अपने डिग्री सर्टिफिकेट को बहोत ज्यादा संभाल कर रखते है। 

तो जब बच्चे अपने स्कूल/कॉलेज कि सिक्षा पूरी कर लेते है तो उनको डिग्री तो मिल जाती है। लेकिन उस डिग्री मे, उस डिग्री सर्टिफिकेट मे, उसमे जो भी इनफार्मेशन होती है। जो भी डाटा होती है उसमे कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए। ऐसे मे होता क्या है कि उनमे से जो भी लड़किया होती है, तो जब उनकी शादी हो जाती है। जब वो अपने माँ बाप के घर को छोड़ करके अपने ससुराल मे चली जाती है। तो उनको अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को चेंज करवाकर अपने पति के नाम से जोड़ना पड़ता है। क्योंकि उसको चेंज करना उनके लिए जरूरी होता है। वरना अगर वो शादी के बाद भी अगर कही पर नौकरी करना चाहे तो उनको इसके लिए काफी दिक्कत हो सकती है। यहाँ तक भी हो सकता है कि उनको नौकरी न भी मिले कोई कह नहीं सकते। इसिलिए महिलाओं को अपने शादी के बाद डिग्री सर्टिफिकेट मे नाम कैसे बदले? अपने पहले वाले नाम से चेंज करवा कर अपने पति के नाम को भी जोड़ना पड़ता है।    

लेकिन ऐसी हलात मे क्या होता है कि कई लोग ऐसे होते ही होते हैँ जिनको ये सही तरीके से नहीं पता होता है कि वो अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को कैसे चेंज करे? और ऐसे मे कई लोग होते है जो डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को चेंज करवाने के लिए इधर उधर दौड़ते दौड़ते थक जाते है लेकिन उनको सही रास्ता नहीं मिलता है। 

तो अगर आप भी उन्ही मे से है, अगर आप भी इधर उधर उधर करते करते थक चुके है तो अब आपको इधर उधर करने कि जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपके लिए इसका पूरा तरीका ले करके आया हूँ कि आप अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को कैसे चेंज कर सकते हो। इसका पूरा प्रोसेस मैं आपको बताने वाला हूँ। 

दोस्तों एक और बात मैं आपके जानकारी के लिए आपको बता दू कि जब आप एकबार अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को चेंज करवा लेंगे तो आपको अपने दूसरे सभी डाक्यमेन्ट मे भी अपने नाम को चेंज करवाना पड़ेगा। अब ये बात सुनकर आप डरना मत क्योंकि मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूँ उससे आप बहोत ही आसानी से अपनी किसी भी डाक्यमेन्ट मे अपने नाम को चेंज करवा सकते हो। 

तो आओ जानते है कि आप किस तरीके से अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को कैसे को कैसे बदल सकते हो। और उसके साथ साथ आप अपने किसी भी डाक्यमेन्ट मे, अपने किसी भी दस्तावेज मे अपने नाम को बदल सकते हो। चाहे वो पैन कार्ड हो, आधार कार्ड हो, पासबूक हो कुछ भी हो आप सब मे अपने नाम को चेंज कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आप भारत देश मे रहते है। अगर आप भारत देश के नागरिक है। और आप अपने नाम को अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे बदलवाना चाहते है। उसको चेंज करवाना चाहते है।

लेकिन आपको उसका तरीका नहीं पता है कि आप उसको कैसे बदल सकते हो। तो आप इसकि चिंता बिल्कुल भी न करे क्योंकि मैं आपको वो तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने नाम को डिग्री सर्टिफिकेट मे चेंज करवा सकते हो। तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना है। जिसको फॉलो करके आप अपने डिग्री certificate मे या फिर अपने किसी भी जरूरी दस्तावेजों मे अपने नाम को चेंज करवा सकते है। जब आप एक बार इन तीनों स्टेप्स को पूरा कर लोगे उसको कम्प्लीट कर लोगे तो आपको मिलेगा ‘सेंट्रल गज़ेट’ (central gazette) भारत का राजपत्र। 

गज़ेट सर्टिफिकेट क्या है? पूरी जानकारी 

गज़ेट सर्टिफिकेट (गज़ेट सर्टिफिकेट) भारत का राजपत्र एक सर्टिफिकेट है। जिसको सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा दिया जाता है। जिस सर्टिफिकेट के अंदर लिखा होता है कि जैसे अगर आपका नाम श्याम है तो उसमे ये लिखा होगा कि आपका नाम श्याम है। आप भारत देश के इस राज्य के रहने वाले है। और आपके माता जी का नाम ये है। आपका पिता जी का नाम ये है। और आप इसमे करना क्या चाहते है कि आप अपने पुराने वाले नाम को बदल करके मलताब ‘श्याम’ कि जगह आप अपने नाम को राम रखना चाहते है। आप अपने नाम को बदलना चाहते है। और अब आपको भारत देश मे इस नाम से जान जाएगा। जिसको आपने सेंट्रल गज़ेट मे दर्ज किया है। 

या फिर उसमे ये लिखा होगा कि आपकी जितनी भी डॉक्युमेंट्स हैँ। जितनी भी दस्तावेज है उन सभी मे आपका नाम गलत लिखा है। आपके पैन कार्ड मे आपका नाम गलत लिखा है, आपके आधार कार्ड मे आपका नाम गलत लिखा है। आपके दस्वी और बारहवीं के दस्तावेज मे आपका नाम गलत लिखा है। आपके पासपोर्ट मे आपका नाम गलत लिखा है। आपके दरिवरिंग लाइसेन्स मे आपका नाम गलत लिखा है। आपके माता पिता का नाम गलत लिखा है। इसी तरह से उसमे जितनी भी गलतियाँ होगी उसमे साफ साफ लिखा होगा। 

जब आप इस डाक्यमेन्ट को यान कि जब आप सेंट्रल गज़ेट डाक्यमेन्ट को एक बार बनवा लेते हैँ, जब ये डाक्यमेन्ट आपके हाथ मे आ जाता है। तो आप इसकि मदद से अपने किसी भी डाक्यमेन्ट मे, अपने किसी भी जरूरी दस्तावेज मे आप अपने नाम को या फिर सरनेम को बदल सकते है। 

डिग्री सर्टिफिकेट मे नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • गज़ेट सर्टिफिकेट (central gazette) भारत का राजपत्र 
  • मोबाईल नंबर 
  • पुराने नाम से जुड़ा कोई भी दस्तावेज 

डिग्री मे नाम बदलने के लिए योग्यता 

  • जिस भी व्यक्ति का डिग्री सर्टिफिकेट मे नाम बदलवाना है वो व्यक्ति भारत देश का रहने वाला नागरिक होना चाहिए। ये बहोत जरूरी है। 
  • अगर वो व्यक्ति शादी के बाद डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को बदलव रहे है। तो वो व्यक्ति कानूनी रूप से शादी शुदा होन चाहिए

डिग्री सर्टिफिकेट मे कौन व्यक्ति अपने नाम को बदलवा सकता है। 

कई बार क्या होता है कि कई व्यक्तियों को अपने डिग्री सर्टिफिकेट में अपने नाम को चेंज करवाने कि जरूरत पड़ जाती है। तो ऐसे व्यक्त मे काम आता है कि शादी के बाद बदल गए डिग्री सर्टिफिकेट ने नाम कैसे चेंज करे? 

  • हमारे भारत देश मे महिलाये अक्सर शादी के बाद अपने सरनेम को या फिर नाम को बदल करके अपने पति के सरनेम से जोड़ लेती है। क्योंकि उन्हे इसकि आवश्यकता होती है। जरूरत होती है क्योंकि वो अब अपने माता पिता के घर नहीं रह रही है। वो अब अपने ससुराल मे रह रही है। 
  • कभी कभी जब किसी व्यक्ति को अपना नाम पसंद नहीं आता है तब वो अपने नाम को बदलने के लिए ऐसा करता है। 
  • और कभी कभी किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि जैसे अगर मैं अपने नाम को चेंज कर लूँगा अगर मैं अपने नाम को बदल लूँगा तो मेरी किस्मत भी बदल जाएगी। इसिलिए वो अपने नाम को बदलवाना चाहते है। 
  • और किसी किसी के साथ मे ऐसा होता है कि जब वो पंडित जी पास जाते हैँ अपने नाम से जुड़े कुछ तथ्य जाने के लिए तब उनको पंडित जी कहते है कि आपका ये नाम सही नहीं है आप इसको बदल लो तो भी इसकि वजह से कई लोग अपने नाम को बदलना चाहते है। 
  • और वो व्यक्ति भी अपने डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को बदलवाते है जिनका नाम सही नहीं होता है। 

डिग्री सर्टिफिकेट मे अपने नाम को चेंज करवाने के लिए। सेंट्रल गज़ेट कैसे बनवाए पूरी जानकारी। 

दोस्तों गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए एक तरीका होता है जिस तरीके को फॉलो करके आप बहोत ही आसानी से गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवा सकते हो। वो तरीका क्या है? हम आपको बताने वाले है। 

स्टेप 1. एफ़िडेविट बनवाना – 

दोस्तों आपको पता होगा कि गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एफ़िडेविट बनवाना पड़ता है। अगर आपको नहीं पता है कि एफ़िडेविट क्या होता है? आप इसको कैसे बनवा सकते है तो कोई बात नहीं। हम आपको बताएंगे। एफ़िडेविट बनवाने के लिए आप सबसे पहले अपने पास के किसी नजदीकी वकील से बात करके बनवा सकते है। एफ़िडेविट मे आपको लिखवाना होगा कि मेरे माता जी का नाम। मेरे पिता जी का नाम। मेरा नाम। मेरे जगह का नाम। मेरे देश का नाम ये है ये है। और मैं अपने पहले वाले नाम को बदल कर नया नाम ये रखना चाहता हूँ। जैसे मैं आपको उदाहरण के द्वारा समझाता हूँ। जैसे कि आपका पहले वाला नाम है ‘श्याम’ और आप उसको बदल करके नया नाम ‘राम’ रखना चाहते है। इस तरह से आपको पूरा एक दम अच्छे तरीके से लिखना है। उस एफ़िडेविट वाले कागजात मे आपको ये बात सांझानि है। और साथ मे आपको अपना पुराना नाम और नया नाम दोनों देना है। जिसको भी आप बदलना चाहते हो। 

स्टेप 2. न्यूज पेपर मे प्रकाशन भेजना-

सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको दूसरा काम जो करना है वो ये है कि आपको न्यूज पेपर मे अपने नाम को जो भी आप अपना नया नाम रखना चाहते है, तो उस नाम को आपको अपने जिले के अखबार मे प्रकाशित करवाना होगा। जिस तरह से आपने एफ़िडेविट मे अपने नाम को बदलने के लिए रीक्वेस्ट करी थी बिल्कुल उसी तरह से आपको न्यूज पेपर मे भी अपने नाम को बदलने के लिए रीक्वेस्ट भेजनी है। एक बार और अगर मैंने ऊपर नहीं बताया है तो यही पर बता देता हूँ कि आपको अपना नाम बदलने के लिए जो प्रकाशन करवाना है। वो अपने शहर के, अपने जिले न्यूज पेपर मे करवाना है। साथ ही साथ जो प्रकाशन आप करवा रहे है वो नैशनल लेवल पर भी मान्य होन चाहिए। 

स्टेप 3. सीडी बनवाना- 

गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको जो तीसर स्टेप फॉलो करना है वो ये है कि आपको सीडी बनवाना है। आप सीडी कैसे बनवा सकते हो? देखो सीडी बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्युटर या फ्री एंड्रॉयड मे माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड ऐप्लकैशन को ओपन करना है उसके बाद उसमे अपने नाम को बदलने के लिए रीक्वेस्ट करनी है। उसमे लिखना है। उसमे वो चीज़े लिखनी है, वो डाटा भरना है जो आपने पहले एफ़िडेविट और न्यूज पेपर मे प्रकाशन करवाने के लिए दिया था। फिर आपने जो अपने वर्ड फाइल मे जो लिखी है उसको बर्न कर देना है। उसके बाद आपका जो भी डाटा है। जो भी डाटा अपने लिखा है वो सब सीडी के अंदर चला जाएगा। 

अब यही सभी दस्तावेज जैसे कि एफ़िडेविट, न्यूज पेपर मे प्रकाशन, सीडी जैसे दस्तावेजों को एक साथ लगा देना है। 

  • एकबार जब आपकी फाइल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। तो उसके बाद आपको करना है क्या है कि आपको सबसे पहले भारत सरकार कि वेबसाईट भारत पे पर जाना है। उसके बाद आपको गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने कि फीस जमा कर देना है। उसको पे कर देना है। उसकी फीस कोई भी हो। 
  • जब आप एक बार उस वेबसाईट पर जा कर कर दोगे। उसके बाद आपको गज़ेट सर्टिफिकेट कि वेबसाईट पर जाना है। जो कि दिल्ली मे है। वहाँ जाने के बाद आपको पुलिस स्टॉप पर उस फाइल को जाम कर देनी है। जमा करने के बाद आपको नाम बदलवाने का फॉर्म भर देना है। 
  • एकबार जब आप ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे तो आपको 1 महीने 40 दिन तक इंतेजार करना पड़ेगा। उसके बाद दिया गया समय जब पूरा हो जाएगा तो आपका गज़ेट सर्टिफिकेट ऑफिस आपके घर आ जाएगा। 

डिग्री सर्टिफिकेट मे नाम चेंज करने कि पूरी प्रक्रिया 

  • इन सारे प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब आपके पास गज़ेट सर्टिफिकेट आ जाता है तो आप इसके मदद से अपने अपने डिग्री सर्टिफिकेट में अपने नाम को चेंज करवा सकते है। 
  • डिग्री सर्टिफिकेट में अपना नाम चेंज करवाने के लिए आपको अपना गज़ेट सर्टिफिकेट और डिग्री सर्टिफिकेट मे नाम बदलने से जुड़े सभी दस्तावेजों को अपने साथ लेना है और उसको ले जा करके बोर्ड ऑफिस मे जमा कर देना है। 
  • बोर्ड ऑफिस मे ले जा करके अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को जो कि आपके डिग्री सर्टिफिकेट से जुड़े होंगे तो उन सभी दस्तावेजों को लेना है और उसको ले जा करके बोर्ड ऑफिस मे जमा कर देना है। दोस्तों जब आप इस परोकेस को पूरा कर लोगे उसके कुछ दिन बाद या फिर महीने बाद आप देखेंगे कि आपकी जो डिग्री सर्टिफिकेट है उसमे आपका नाम चेंज हो जाएगा। 

गज़ेट के फायदे 

जब आपके पास एक बार गज़ेट सर्टिफिकेट आ जाता है तो आप इसके मदद से अपनी किसी भी दस्तावेजों मे, अपने किसी भी डाक्यमेन्ट मे अपने नाम को या फिर सरनेम को बहोत ही आसानी से बदल सकते हो। और गज़ेट सर्टिफिकेट कि सबसे अच्छी बात ये है कि हर तरह के सरकारी दस्तावेजों के लिए मान्य है। 

यहाँ तक कि अगर आपके किसी भी दस्तावेज मे कोई भी नाम गलत हो, चाहे वो सरनेम हो या नाम हो आप सिर्फ और सिर्फ इसको ले जा करके सही करवा सकते हो। 

निष्कर्ष

अगर आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ होगा तो आज हमने इस पूरे लेख मे यही बात करी है कि आप अपने शादी के बाद बदल गए डिग्री सर्टिफिकेट में अपने नाम को कैसे चेंज कर सकते हो। उसके लिए कौन कौन से स्टेप्स होते है। कौन कौन सी प्रक्रियाए होती है। दोस्तों हमे पूरा उम्मीद है कि हमने आपके लिए जो लेख लिखा है वो आपके लिए काफी मददगार साबित रहा होगा। अगर आपको इस लेख से जुड़ा इस टॉपिक से जुड़ा कोई भी प्रश्न आपके दिमाग मे आ रहा तो आप कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है। 

धन्यवाद!