
राजस्थान में गजट ऑफिस – नाम चेंज की पूरी गाइड
राजस्थान में गजट ऑफिस – अगर आप अपने किसी दस्तावेज़ में गलत नाम होने के कारण अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में अपना काम नहीं करवा पा रहे हैं, तो समय आ गया है जब आप राजस्थान के गजट ऑफिस में जाएं और नाम परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करें। सरकार के तरफ से होने वाली ऑफिशल अनाउंसमेंट के लिए गजट ऑफिस जिम्मेदार होता है। इसलिए इसका लोकेशन और संपर्क करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
Address – Government Central Press, Jaipur
Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur-302001, Rajasthan, India
Contact Details
- Superintendent: Sh. Dinesh Chandra Sharma
- Mobile: +91-9540005064
- Email: govt.pressjaipur@gmail.com
- Senior Assistant: Sh. Attama Ram Jat
राजस्थान गजट ऑफिस के मुख्य कार्य
राजस्थान का गजट ऑफिस मुख्य रूप से तीन कार्यों के लिए जाना जाता है –
- नाम परिवर्तन, धर्म परिवर्तन या लिंग परिवर्तन के लिए
- किसी भी तरह के सरकारी दस्तावेज में करेक्शन के लिए
- किसी सरकारी नोटिस या अपडेट को जारी करने के लिए
E-Gazette क्या है?
यह गजट का ऑनलाइन प्रारूप है, राजस्थान सरकार द्वारा इसे शुरू किया गया है जिसमें सरकार अपनी सारी अपडेट को जारी करती है। अब आप अपना गजट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है और उसे ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते है।
आपको जिस E Gazette के टेम्पलेट की जरूरत है उसे आप राजस्थान गजट की आधिकारिक वेबसाइट के Important Download Links से प्राप्त कर सकते है।
E-Gazette के महत्वपूर्ण अपडेट
कानून मंत्री के सलाह पर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत, 1 अक्टूबर 2015 से ऑफलाइन प्रिंट होने वाले गजट को लगातार नहीं रखा गया है। अब गजट का ऑफलाइन प्रारूप बंद हो चुका है। इसके जगह पर ऑनलाइन गजट जारी किया जा रहा है जिसे ई गजट कहा जाता है।
आज किसी सरकारी दस्तावेज में गलत नाम होने के कारण, शादी या तलाक में नाम बदलने के कारण, या फिर किसी ज्योतिषी कानूनी या धार्मिक कारण की वजह से आप अपने नाम में परिवर्तन कर सकते हैं। लेकिन अपने किसी भी दस्तावेज में नाम परिवर्तन करवाने के लिए आपको गजट की जरूरत होती है।
अपने गजट को प्राप्त करने के लिए आपको राजस्थान गजट ऑफिस जाना होगा। किसी भी कानूनी या ऑफिशियल दस्तावेज में नाम परिवर्तन करने के लिए अगर गजट ऑफिस की जरूरत है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे।
राजस्थान में गजट ऑफिस क्यों जाना पड़ेगा?
अगर आपको राजस्थान के किसी भी सरकारी दस्तावेज़ मे नाम बदलना है तो आपको गजट प्रकाशित करना होगा, इसका मुख्य रूप से लोग नाम बदलने के लिए इस्तेमाल करते है इसलिए इसे नाम चेंज ऑफिस भी कहा जाता है। अगर आप राजस्थान मे रहते है और अपने नाम को इस तरह से बदलना चाहते है ताकि सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह की सस्थाओं मे आपका नया नाम स्वीकार किया जाए तो इसे लिए गजट प्रकाशित करना होगा।
इसकी पूरी प्रकारिया और राजस्थान गजट ऑफिस की पूरी जानकारी आज के लेख मे बताई गई है, जिसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक जुड़े रहना होगा।
गजट नोटिफ़िकेशन क्यूँ जरूरी है?
गजट का इस्तेमाल अपने डॉकयुमेंट को अपडेट करने के लिए किया जाता है और इसके कुछ महत्वपूर्ण जरूरतों को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
- इसके जरिये कानूनी तौर पर आपका नाम बदलता है और उसके बाद ही सरकारी और गैर सरकारी संस्था की तरफ से आपके नए नाम को मंजूरी दी जाती है।
- गजट नोटिफ़िकेशन के जरिये आप अपने पैन कार्ड, आधार जैसे सभी जरूरी दस्तावेज़ को अपडेट कर सकते है और गजट का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप मे भी इस्तेमाल कर सकते है।
- अगर आपको नाम बदलना है तो गजट नोटिफ़िकेशन आपका एक पेरमानेंट सोल्यूशंस है जो राजस्थान के लोग राजस्थान के गजट ऑफिस मे जाकर प्राप्त कर सकते है।
गजट ऑफिस के जरिये नाम बदलने की पात्रता
अगर आपको राजस्थान के गजट ऑफिस मे नाम बदलना है तो आपके पास कुछ एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए –
- नागरिकता – आवेदन करने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना जरूरी है, और आपको राजस्थान का मूल निवासी होना होगा और आपके पास राजस्थान का मूल निवश प्रमाण पत्र होना चाहिये।
- उम्र – आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपके माता पिता नाम चेंज के लिए आवेदन कर सकते है।
- कोई केस नहीं होना चाहिए – नाम बदलने के लिए कोर्ट से आफ़िडेविट और अन्य दस्तावेज़ की जरूरत होती है जिस वजह से आपके ऊपर कोई भी क्रिमिनल या सिविल केस नहीं होना चाहिए।
- एक कारण – आपके पास नाम बदलने का एक अच्छा कारण होना चाहिए जिसके दस्तावेज़ को जमा करना होगा।
राजस्थान गजट ऑफिस मे जरूरत पड़ने वाले जरूरी दस्तावेज़
अगर आपको राजस्थान के गजट ऑफिस मे नाम बदलने की कारवाई को आगे बढ़ाना है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए जिसे नीचे सूचित किया गाय है –
- नाम परिवर्तन के कारण का सर्टिफिकेट
- कोर्ट या नोटरी से बनवाया हुआ लीगल आफ़िडेविट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, या वोटर आईडी जैसा कोई भी पहचान पत्र
- नाम परिवर्तन का विज्ञापन
- गजट ऑफिस को नए नाम का गजट प्रकाशित करने का एप्लिकेशन
नाम परिवरत्न का आफ़िडेविट राजस्थान गजट ऑफिस के लिए
अगर आपको राजस्थान के गजट ऑफिस से नाम चेंज करना है तो आपको किसी भी एप्लिकेशन या दस्तावेज़ को जमा करने से पहले आफ्ना एक आफ़िडेविट बनवाना होगा। इसमे आपको अपना पुराना नाम, नया नाम, और नाम परिवर्तन का कारण बताना होगा जिसके बाद इस आफ़िडेविट को आप राजस्थान के गजट ऑफिस मे जमा कर सकते है। इसे बनाने के लिए आपको किसी भी स्थानीय कोर्ट या नोटरी जाना होगा और किसी वकील की मदद से आपको अपना आफ़िडेविट बनवाना होगा जो आराम से 1 दिन के अनादर बन जाता है।
ईडेनिटी कार्ड का इस्तेमाल करें
इसके बाद आपको एक आइडैनटिटि कार्ड की जरूरत होगी, इसके लिए आप कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है उसे नीचे सूचित किया गया है –
- आपका आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेन्स
राजस्थान गजट ऑफिस मे एड्रैस प्रूफ
इसके बाद आपको अपना एक एड्रैस प्रोफ भी जमा करना होगा, जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ के लिस्ट को नीचे बताया गया है –
- कोई ऐसा आईडी कार्ड जिसमे एड्रैस लिखा गया हो
- रेंट अगग्रीमेंट
- रसन कार्ड
- बैंक पासबूक
नाम परिवरतन का विज्ञापन राजस्थान के गज़ट ऑफिस मे जमा करें
राजस्थान के गज़ट ऑफिस से अगर गज़ट प्रकाशित करवा कर आपको नाम चेंज करवाना है तो इसके लिए आपको नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करना होगा। यह विज्ञापन आपको अपने आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेजो के साथ राजस्थान के गज़ट ऑफिस मे जमा करना है।
इसके लिए आपको एक अग्रेजी भाषा के अखबार और एक स्थानीय भाषा के अखबार को चुनना है और उस अखबार के प्रकाशन कार्यालय मे जाना है और नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करना है। इस विज्ञापन के जरिये आपके नए नाम की जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा और आप इसका इस्तेमाल करके नाम चेंज कर सकते है।
अपने दस्तावेज़ की डिजिटल कॉपी जमा करनी होगी
आज गजट ऑफिस मे नाम चेंज के लिए दस्तावेज़ की सॉफ्ट कॉपी की जरूरत होती है। इसके लिए आपको ऊपर बताए सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को एक सीडी या पेंडरिवे मे करके राजस्थान गजट ऑफिस मे लाकर जमा करना होगा। आपके जमा करने के बाद आपके डॉकयुमेंट मे सॉफ्ट कॉपी को देख कर अप्रूव किया जाएगा और उसके बाद आपका गजट नोटिफ़िकेशन ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट पर जारी किया जाएगा।
राजस्थान गजट ऑफिस मे कुछ अतिरिक दस्तावेज़ की जरूरत होगी
कुछ ऐसी परिसतिथी होती है जब आपको नाम बदलने के लिए कुछ एक्सट्रा दस्तावेज़ की भी जरूरत हो सकती है जिसकी एक सूची नीचे दी गई है –
- मैरेज सर्टिफिकेट – अगर शादी के कारण आपको अपना नाम बदलना पड़ रहा है तो आपको अपने शादी का सर्टिफिकेट बनवा कर राजस्थान गजट ऑफिस मे जमा करना होगा।
- डेवोर्स सर्टिफिकेट – अगर आपका तलाक हो रहा है और अलग होने के बाद आप अपने नाम को बदलना चाहते है तो आपको अपने तलाक के सर्टिफिकेट को बना कर जमा करना होगा।
- बर्थ सर्टिफिकेट – अगर अपपने बच्चे के नाम मे कोई परिवर्तन करना चाहते है तो आपको उसका बर्थ सर्टिफिकेट भी गजट ऑफिस मे जमा करना होगा।
- अड़ोप्टीओन डीड – अगर आप किसी को गोद लेते है और उसके नाम कोई परिवर्तन करना चाहते है तो आपको इसके लिए अड़ोप्टीओन डीड की जरूरत होगी।
राजस्थान गजट ऑफिस से अपना नाम चेंज करने की पूरी प्रक्रिया
राजस्थान के गजट ऑफिस में अगर आपको नाम चेंज करना है तो एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है –
गजट ऑफिस जाने से पहले एफिडेविट बनवाएं
आपको किसी कोर्ट या नोटरी में जाना होगा और एक एफिडेविट बनवाना होगा।
- इसमें आपको अपना पुराना नाम
- उसके बाद आपको अपना नया नाम बताना होगा
- इसके साथ ही आपको नाम बदलने का कारण और नाम परिवर्तन से जुड़ी पूछा अन्य जानकारी को बताना होगा जो वकील के तरफ से पूछा जाएगा
नोटरी या कोर्ट में किसी वकील की मदद से एक दिन के अंदर आपका एफिडेविट तैयार हो जाएगा।
अखबार में विज्ञापन जारी करें
आपको राजस्थान के किसी स्थानीय भाषा के अखबार और उसके बाद किसी अंग्रेजी भाषा के अखबार में विज्ञापन जारी करना होगा।
- आपको राजस्थान के किसी स्थानीय भाषा के अखबार को चुनना है
- इसके बाद किसी भी अंग्रेजी अखबार को चुनना है
इसके बाद आपके अखबार के प्रशासन कार्यालय में जाना है और अपना पुराना नाम नया नाम और अपना पता बताना है। इसके लिए आप अपने एफिडेविट के जेरॉक्स को प्रशासन कार्यालय में जमा भी कर सकते हैं। इस तरह का विज्ञापन अखबार में जारी हो जाएगा आपको उस विज्ञापन की फोटो कॉपी अपने साथ रखनी है।
राजस्थान गजट ऑफिस में अपना अप्लीकेशन जमा करें
इसके बाद आपको अपना न्यूज़पेपर का विज्ञापन और अपना एफिडेविट एक आवेदन पत्र के साथ गजट ऑफिस में जमा करना है। ऊपर बताएं सभी जरूरी दस्तावेजों और एफिडेविट और विज्ञापन के फोटो को एक सीडी में या पेन ड्राइव में करके आप एप्लीकेशन के साथ गजट ऑफिस में जमा कर सकते हैं।
नाम परिवर्तन का कुछ पेमेंट जमा करें
राजस्थान गजट ऑफिस में जब आप अपना नाम परिवर्तन का एप्लीकेशन और ऊपर बताया गया सभी दस्तावेज को जमा करेंगे तब आपसे कुछ पेमेंट लिया जाएगा। पेमेंट आप किसी भी माध्यम से कर सकते हैं इसके बाद आपके दिए हुए दस्तावेजों को चेक किया जाएगा और नाम चेंज करने के लिए अप्रूव कर दिया जाएगा जिसका नोटिफिकेशन अधिकारीक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
अपना गजट नोटिफिकेशन प्राप्त करें
राजस्थान गजट ऑफिस के तरफ से एक ऑफिशियल गजट नोटिफिकेशन आपके नए नाम का बना कर आपको दिया जाएगा। किसी भी दस्तावेज में नाम परिवर्तन करने के लिए यह आपका भारत सरकार की तरफ से मिला हुआ एक लीगल प्रूफ है। इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट से भी आप अपना गजट नोटिफिकेशन पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।
आपका सबसे समीप राजस्थान गजट ऑफिस
अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और आप जानना चाहते हैं कि आपका सबसे सामने गजट ऑफिस कौन सा है तो नीचे बताएं निर्देश का पालन करें –
- सर्च ऑनलाइन – आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से सर्च कर सकते हैं कि गजट ऑफिस आपके सबसे सामने कहां है।
- ऑफिस लिस्टिंग – राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आप राजस्थान गजट ऑफिस लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको राज्य में मौजूद सभी गजट ऑफिस की लिस्ट एक जगह मिल जाएगी आप अपने इलाके के अनुसार सभी गजट ऑफिस को देख सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट – सबसे अच्छा तरीका है कि आप राजस्थान गजट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए आपको राजस्थान गजट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां आपको राजस्थान ऑफिस का पूरा एड्रेस मिल जाएगा।
राजस्थान गजट नोटिफिकेशन अपडेट करने के लिए लीगल डॉक्युमेंट्स
अगर आप अपना गजट जारी करते हैं तो आपको बता दे कि उस गजट का इस्तेमाल करके आपको अपने सभी कानूनी दस्तावेजों को अपडेट करना है। अगर आप नाम बदलना चाहते हैं तो एक ही नाम आपके सभी कानूनी दस्तावेज में होना चाहिए इसलिए आपको हर दस्तावेज को अपडेट करने की जरूरत है
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- एजुकेशनल डॉक्यूमेंट
राजस्थान गजट ऑफिस नाम चेंज प्रोसेस को आसान बनाने की प्रक्रिया
अगर आप राजस्थान गजट ऑफिस से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट में नाम चेंज आसानी से करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में भी मालूम होना चाहिए –
- अपने सभी डॉक्यूमेंट को दो बार चेक करें – आपको अलग-अलग तरह के डॉक्यूमेंट नाम चेंज करने के लिए राजस्थान गजट ऑफिस में जमा करना है और उसके बाद जरूरी दस्तावेज को प्राप्त भी करना है इसलिए सभी दस्तावेज को स्वयं दो बार चेक करें और हर जानकारी को अच्छे से पढ़ें।
- हर चीज की जानकारी रखें – राजस्थान गजट ऑफिस जाने से पहले आपका गजट का काम कैसे होगा और नाम चेंज से जुड़ी अन्य जानकारी को अच्छे से प्राप्त करें और सभी लेटेस्ट न्यूज़ को जाने।
- मदद प्राप्त करें – अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत होती है जैसे राजस्थान गजट ऑफिस पहुंचने में दिक्कत होती है या फिर नाम परिवर्तन के काम में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो अपने किसी भी परेशानी का समाधान प्राप्त करने के लिए तुरंत आपको हमारे वेबसाइट पर दिए किसी भी संपर्क विकल्प की मदद से संपर्क करना है।
- हर दस्तावेज का जेरोक्स रखें – नाम चेंज के काम के लिए राजस्थान गजट ऑफिस जाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज का जेरोक्स अपने पास जरूर रखें।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको राजस्थान गजट ऑफिस के बारे में पूरी जानकारी दी है। और कुछ आसान तरीकों से गजट ऑफिस के जरिए अपने किसी भी दस्तावेज में नाम चेंज करने की प्रक्रिया को अच्छे से बताया है। अगर बिना किसी परेशानी के आप यह काम करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के जरिए या कॉल के जरिए हमारी वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं हम एक लीगल एडवाइजर है जो आपके लिए गजट प्रकाशित करने या फिर गजट से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे।