शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम कैसे बदले (How to change name in education document after marriage in hindi). देखो प्रत्येक व्यक्ति की यही चाहत होती है की वो पढ़ाई करके अच्छी से अच्छी डिग्री हासिल करे ताकि भविष्य मे उसको एक अच्छी नौकरी मिल जाए। जिस नौकरी को करके वो अपनी जिंदगी को चला पाए अपने परिवार वालों कि जिंदगी को चला पाए। और उसके साथ-साथ अपने पसंद की चीज़े भी खरीद पाए। इसिलिए प्रत्येक व्यक्ति एक अच्छी सी डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई कर रहा होता है। जब व्यक्ति अपने स्कूल की पढ़ाई को पूरा करके समाप्त कर देता है। अपने कॉलेज की पढ़ाई को पूरी करके समाप्त कर देता है, तो उसको अपनी डिग्री मिल जाती है। लेकिन ऐसे मे क्या होता है की education certificate मे किसी-किसी व्यक्ति का अपना नाम, माता जी का नाम, पिता जी का नाम, जगह का नाम कुछ भी जब गलत हो जाता है तब उनको अपने नाम को चेंज करवाना पड़ता है। और अक्सर महिलाओ के साथ ऐसा ज्यादा बार होती है क्योंकि जब उनकी शादी हो जाती हो जाती है तब उनको एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपने नाम को बदलना पड़ता है।
क्योंकि अगर आप अपना नाम एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नहीं बदलेंगे तो आपको कही पर किसी भी कंपनी मे, किसी भी organization मे, गवर्नमेंट नौकरी के लिए अप्लाइ नहीं कर पाएंगे और आपको कभी भी नौकरी नहीं मिल पाएगी और इसके साथ- साथ एजुकेशन डॉक्यूमेंट के अंतर्गत जो भी काम आते है वो भी रुक जाएंगे। इसिलिए हर व्यक्ति को education document मे अपने नाम को चेंज करवाना पड़ता है। जहां पर लोगों का सवाल होता है कि कि शादी के बाद education document मे नाम कैसे बदले?
अगर किसी भी एजुकेशन डॉक्यूमेंट में किसी कारण से आपका नाम गलत हो गया है। आपके माता, पिता का नाम गलत हो गया है। अगर आप जिस जगह रहते है उस जगह का नाम गलत हो गया है। अगर आपकी जन्मतिथि गलत हो गई है। तो हम आपको बता देना चाहते है कि आप बिल्कुल सही जगह आए है। क्योंकि हम आपको इसका step by step process (How to change name in education document after marriage in hindi). बताने वाले है कि आप अपने किसी भी एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे (CBSE Board Education
Document, B.com, Graduation) जैसी बहुत सारी एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपने नाम को कैसे चेंज कर सकते है।
अगर आपने इस लेख को यहाँ तक ध्यान से पढ़ लिया है तो आगे बढ़ने से पहले हम आपको ये बात दे कि एक बार जब आप अपने education document मे अपने नाम को बदल लेंगे तो आपको और बाकी सभी डॉक्यूमेंट मे अपने नाम को चेंज करवाने पड़ेंगे। लेकिन इसके लिए आप तनिक भी चिंता न करें क्योंकि हम आपको जो तरीका बताने वाले है उस तरीके को अपना करके आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट मे नाम चेंज कर सकते हैं। बस आप इस लेख मे हमारे साथ बने रहिए।
तो आइए जानते है कि आप अपने किसी भी एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे शादी के बाद नाम कैसे बदले के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाए होती है। जिसकी वजह से आप अपने नाम को बदल पाएंगे। अगर आपको अपने एजुकेशन डाक्यमेन्ट मे अपने नाम को बदलना है तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको ये तीन स्टेप्स फॉलो करना है। जिसको फॉलो करने के बाद आपको मिलेगा सेंट्रल गज़ेट (Central Gazette) भारत का राजपत्र।
गज़ेट सर्टिफिकेट क्या है? गज़ेट सर्टिफिकेट के बारे मे पूरी जानकारी
जब कोई भी व्यक्ति अपने नाम को, अपने माता पिता के नाम को, अपने जन्मथिति को, अपने राज्य के नाम को कानूनी तरीके से बदलवाना चाहता है, तो इस प्रक्रिया मे उस व्यक्ति को सेंट्रल गज़ेट कि जरूरत पड़ती है। सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट (Central Gazette Certificate) भारत का राजपत्र एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है। जिसको केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। और इस सर्टिफिकेट के अंदर लिखा होता है कि आपका नाम ये है। आपके माता पिता का नाम ‘ये’ है। आप जिस भी राज्य मे, जिस भी जिले मे रहते है उसका नाम ये है। और आप इस सर्टिफिकेट मे ये घोसड़ा कर रहे है कि आप अपने नाम को बदलकर नया नाम ‘ये’ रखना चाहते है और अब आपको भारत देश मे इसी नाम से जाना जाएगा।
या फिर उसमे ये लिखा होगा कि आपकी जितनी भी डॉक्युमेंट्स हैं पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी, पाससपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, एजुकेशन सर्टिफिकेट, इन सभी मे आपका नाम गलत लिखा है।
तो जब एक बार आप इस डॉक्यूमेंट को बनवा लेते हैं यानि कि जब आपके पास सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट आ जाता है, तो आप इसके माध्यम से आप अपने किसी भी दस्तावेज मे, किसी भी सर्टिफिकेट मे, किसी भी एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपने नाम को चेंज कर सकते हैं।
एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम बदलने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज
- सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट (Central Gazette Certificate) भारत का राजपत्र
- आपका मोबाईल नंबर
- आपके पुराने नाम से जुड़ा कोई दस्तावेज
एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम बदलने कि योग्यता
- जो व्यक्ति एजुकेशन डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट मे अपने नाम को चेंज करवाना चाहता है वह व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
- अगर कोई व्यक्ति शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपने नाम को चेंज करवा रहा है तो वो पूर्ण रूप से शादी शुदा होना चाहिए।
एजुकेशन सर्टिफिकेट मे कौन व्यक्ति अपने नाम को चेंज करवा सकता है?
कई बार किसी व्यक्ति का नाम किसी कारण से गलत हो जाता है तब उनको अपने नाम को चेंज करवाने कि आवश्यक्ता पड़ती है। तो ऐसे स्तिथि मे हर व्यक्ति कि मांग होती है कि शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम कैसे बदले?
- तो अगर हम भारत देश की बात करे तो हमारे देश की महिलाये अक्सर शादी के बाद अपने पहले वाले नाम को बदल करके अपना नया नाम रखना चाहती है क्योंकि उन्हे इस चीज की जरूरत होती है। क्योंकि उन्हे शादी के बाद अपने नाम को पति के नाम से जोड़ना पड़ता है।
- कभी-कभी व्यक्ति को जब अपना नाम पसंद नहीं आता है तो वो अपने नाम को चेंज करवाना चाहते है।
- दस्तावेज मे नाम में कुछ गलती होने कि वजह से भी व्यक्ति अपना नाम चेंज करवाना चाहता है।
- किसी-किसी व्यक्ति को लगता है कि अगर मैं अपना नाम बदल लूँगा तो मेरी किस्मत बदल जाएगी इसिलिए वो अपना नाम बदलवाना चाहते हैं।
- कभी-कभी व्यक्ति ज्योतिष के कहने पर अपना नाम चेंज करवाना चाहते हैं।
- ऐसे और भी कई वजहों के कारण व्यक्ति अपना नाम चेंज करवाना चाहते हैं।
एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम चेंज करवाने के लिए सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट कैसे बनवाए? पूरी प्रक्रिया
गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए हम आपको एक ऐसी प्रक्रिया बताने वाले है जिसको फॉलो करके आप अपना गज़ेट सर्टिफिकेट को बहुत ही आसानी से बनवा सकते हैं। वो प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है:-
1. एफ़िडेविट बनवाना
2. न्यूज पेपर मे प्रकाशन बेझना
3. सीडी बनवाना
1. एफ़िडेविट बनवाना (हलफ़नामा)-
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एफ़िडेविट सर्टिफिकेट (हलफ़नामा) बनवाना पड़ता है। एफ़िडेविट क्या होता है? इसको बनवाने के लिए कौन– कौन सी प्रक्रियाए होती है। वो सब हम आपको बताने वाले है। एफ़िडेविट बनवाने के लिए आप अपने शहर के किसी जाने माने वकील से बात कर के बनवा सकते हैं। एफ़िडेविट सर्टिफिकेट मे आपको लिखवाना होगा कि मेरा नाम ‘ये’ है। मेरे माता जी का न ‘ये’ है। मेरे पिता जी का नाम ये है। मेरे देश का नाम, मेरे शहर का नाम ये है। और मैं अपने पहले वाले नाम को बदल करके नया नाम ‘ये’ रखना चाहता हूँ/चाहती हूं। जैसे मैं आपको एक उदाहरण के द्वारा समझता हूँ। जैसे आपका पहले वाला नाम है “विजय” और आप उसको बदलकर नया नाम “अजय” रखना चाहते हो, तो आपको इसी तरह से लिखवाना होगा। कि सर मेरा नाम पहले था विजय और मैं उस नाम को बदल करके नया नाम अजय रखना चाहता हूँ। इसी तरह से आपको एफ़िडेविट दस्तावेज मे लिखवाना होगा।
2. न्यूज पेपर मे प्रकाशन भेजना-
सेंट्रल गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए दूसरी प्रक्रिया इस प्रकार है। आपको अपने नाम को जो भी आप अपना नाम रखना चाहते है उस नाम को आपको अपने जिले के अखबार मे छपवाना होगा (प्रकाशित करवाना होगा)। जिस तरह से आपने पहले एफ़िडेविट मे नाम बदलने के लिए घोसड़ा की थी ठीक उसी तरह से आपको अपना नाम बदलने के लिए अपने शहर के न्यूज पेपर मे करनी है। लेकिन न्यूज पेपर मे नाम प्रकाशित करने से पहले आप इस बात को ध्याम मे रखना की वो न्यूज पेपर आपके शहर का ही होना चाहिए और साथ ही साथ वो नैशनल लेवल पर भी मान्य होनी चाहिए।
3. सीडी बनवाना-
गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए तीसरी प्रक्रिया है सीडी बनवाना है। जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। आप सीडी को कैसे बनवा सकते हो? सीडी बनवाने कि प्रक्रिया क्या है? सीडी बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। (आप चाहो इस प्रोसेस को मोबाईल से भी कर सकते हो) ओपन करने के बाद उस वर्ड फाइल मे अपने नाम को बदलने के लिए रिक्वेस्ट लिखनी है। आपको उस वर्ड फाइल मे वही सब चीज़े भरनी है, वही इनफार्मेशन भरना है जिसको आपने पहले सीडी और न्यूज पेपर मे भरा था। फिर इनफार्मेशन से भरी उस फाइल को बर्न कर देना है। उसके बाद आपने जो डाटा उस वर्ड फाइल के अंदर डाला था वो सब सीडी मे चला जाएगा।
सीडी फाइल, एफ़िडेविट सर्टिफिकेट, न्यूजपेपर मे प्रकाशन इन तीनों फाइल को एक साथ लगा देना है।
- एकबार जब आपकी फाइल पूरी तरह से तैयार हो जाती है तो आपको सबसे पहले भारत सरकार कि भारत पे वेबसाईट पर जाना है। उसके बाद गज़ेट सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए जो फीस पे करनी होती है उसको पे कर देना है।
- एकबार जब आप उस वेबसाईट पर जाकर गज़ेट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए फीस पे कर देंगे उसके बाद आपको अपना सभी डॉक्युमेंट्स एक साथ लेना है और उसको ले जा करके सेंट्रल गज़ेट ऑफिस मे जमा कर देना है। जो कि दिल्ली मे है। वहाँ पर जाने के बाद आपको तीनों files को पुलिस स्टॉप पर जमा कर देना है और नाम बदलने का फॉर्म भर देना है।
- एकबार जब आप हमारे द्वारा बताए गए इन तीनों स्टेप्स को कम्प्लीट कर लेंगे तब आपको करीब 1 महिना या फिर 40 दिन के अंदर गज़ेट ऑफिस के द्वारा गज़ेट सर्टिफिकेट आपके घर भेज दिया जाएगा।
एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम चेंज करने की प्रक्रिया।
- इन तीनों स्टेप्स को फॉलो करने के बाद जब आपके पास गज़ेट सर्टिफिकेट आ जाता है तो आप उसकी मदद से एजुकेशन सर्टिफिकेट मे अपने नाम को बदलवा सकते हो।
- एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे अपना नाम बदलने के लिए आपको गज़ेट सर्टिफिकेट और एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम बदलने से रिलेटेड सभी दस्तावेजों को लेना है और बोर्ड ऑफिस मे जमा कर देना है।
- सबसे आखिर मे आपको अपने सभी दस्तावेजों को ले करके बोर्ड ऑफिस मे जमा कर देना है। जब आप इन सारे प्रोसेस को पूरा कर लेंगे तो आप देखेंगे कि कुछ दिनों बाद या फिर कुछ महीनों बाद आपके एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम चेंज हो जाएगा।
सेंट्रल गज़ेट के फायदे?
गज़ेट सर्टिफिकेट कि सबसे खास बात ये है की इसकी मदद से किसी भी दस्तावेज मे आप अपने नाम को चेंज कर सकते हैं। पैन कार्ड हो, आधार कार्ड हो, ड्राइविंग लाइसेन्स हो, मतलब आप गज़ेट के माध्यम से अपने किसी भी दस्तावेज मे अपने नाम को बदल सकते हैं।
निष्कर्ष-
इस लेख मे हमने बात की है कि शादी के बाद एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम कैसे बदले? के लिए कौन-कौन सी प्रक्रियाए होती है। आपको एजुकेशन डाक्यमेन्ट मे नाम बदलने के लिए क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करने पड़ते ह। इसके बारे मे हमने अच्छे से बात की है। हमे पूरा उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा की SHAADI KE BAAD EDUCATION DOCUMENT ME NAAM KAISE BADLE? अगर आपके मन मे इस लेख से रिलेटेड कोई भी प्रश्न उठ रहा हो तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – भारत में कानूनी रूप से शादी के बाद एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम कैसे बदले?
उत्तर – भारत मे गज़ट सर्टिफिकेट का उपयोग करके आसानी से कोई भी व्यक्ति शादी के बाद एजुकेशन सर्टिफिकेट मे अपने नाम को बदल सकते है।
प्रश्न – मेरे पिताजी का एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम कैसे बदलें?
उत्तर – अगर आपके पिताजी का नाम आपके एजुकेशन सर्टिफिकेट मे गलत हो गया है तो सही नाम का कोई प्रूफ लेकर एजुकेशन डॉक्यूमेंट बोर्ड के ऑफिस मे जा सकते है और आप अपने पिता जी का नाम नाम बदलवा सकते है।
प्रश्न- क्या कोई भी व्यक्ति एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम बदल सकते हैं?
उत्तर – हां, हर व्यक्ति एजुकेशन सर्टिफिकेट में अपना नाम बदल सकता है।
प्रश्न – क्या शादी के बाद एजुकेशन सर्टिफिकेट में नाम बदलना जरूरी है?
उत्तर – नही, अगर आप अपना नाम एजुकेशन सर्टिफिकेट में बदलवाना चाहती है, तो ही अपना नाम बदले।
प्रश्न – एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम चेंज करवाने के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?
उत्तर – एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम चेंज कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों कि जानकारी इस लेख मे ऊपर दी गई है।
प्रश्न – एजुकेशन सर्टिफिकेट मे नाम कैसे चेंज करे?
उत्तर – एजुकेशन डॉक्यूमेंट मे नाम बदलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिसको हमने इस लेख मे ऊपर अच्छी तरह से बताया है।