गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें | How to Name Change in LIC Policy in Gangtok

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें?:- तो अगर आपने इस लेख के टाइटल (गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें?) पर क्लिक करके इस लेख में आए हैं, तो आपका इस लेख में बहुत-बहुत स्वागत है। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं कि आप गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें? नाम चाहे आपका गलत हुआ हो या आपके माता पिता का गलत हुआ हो। किसी का भी गलत हुआ हो इस लेख में बताई गई जानकारी की मदद से आप उसको बदल सकते हैं। तो इसिलिए इस लेख में बताई गई जानकारी को अच्छी तरह से समझ कर उसको अप्लाइ करने के लिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढिए।

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलना क्यों जरूरी | Why important to Name Change in LIC Policy in Gangtok

देखो गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलना इसिलिए जरूरी है क्योंकि जब आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम गलत दर्ज रहेगा और ऐसे में जब आप अपनी डेथ क्लैम या फिर मट्युरिटी क्लैम के लिए अप्लाइ करेंगे तो नाम गलत हो जाने की वजह से आपके द्वारा किये गए क्लैम को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। इसिलिए आपके लिए ये जरूरी है कि आप अपने एलआईसी पॉलिसी में अपने गलत नाम को सही करवाएं।

और एक बार जब आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करवा लेंगे उसके बाद आप अपनी डेथ या फिर मट्युरिटी क्लैम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं आपके क्लैम को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा।

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के कारण | Reasons for Name Change in LIC Policy in Gangtok

  • धर्म परिवर्तन के कारण।
  • नाम परिवर्तन के कारण।
  • नाम में गलती के कारण।
  • नाम पसंद नहीं आने के कारण।
  • अपनी मर्जी से नाम बदलने के कारण।
  • शादी के बाद नाम बदल जाने के कारण।
  • शादी के बाद नाम में सरनेम जोड़ने के कारण।
  • नाम बदल लूँगा तो किस्मत बदल जाएगी इसके कारण।

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए दस्तावेज | Documents Required for Name Change in Lic Policy in Gangtok 

  • आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आइडी 
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
  • आपके पास पुराना एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड होना चाहिए।
  • आपके पास अपनी दो पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
  • और साथ ही आपके पास आपका गज़ेट भी होना चाहिए। 

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया | All Process to Name Change in LIC Policy in Gangtok

अब जैसे कि आपने दस्तावेज वाले पार्ट में जाना है कि आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवाने के लिए। तो उन सभी दस्तावेजों में से लगभग सभी दस्तावेज आपके पास पहले से मौजूद होंगे बस केवल एक को छोड़ करके और वो है गज़ेट यही। जी हाँ आपको गज़ेट की भी जरूरत पड़ेगी। और यही सबसे मैं प्रक्रिया है गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवाने की। फिर एक बार जब आप अपना गज़ेट बनवा लेंगे उसके बाद आप अपने गज़ेट की मदद से अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कर सकते हैं।

लेकिन आखिर गज़ेट है क्या? चलिए इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं।

गज़ेट क्या है | Gazette Kya hai 

जब भी बात आती है नाम चेंज की, नाम परिवर्तन की तो उस वक्त गैजेट के बारे में बात न की जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। क्योंकि गैजेट का बहुत बड़ा हाथ होता है दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो दस्तावेजों में नाम परिवर्तन करने के लिए इस्तेमाल होता है। गैजेट केंद्रीय सरकार जारी करती है। इसमें नाम बदलने की सारी जानकारी लिखी गई होती है इसीलिए जब आप इसको बनवा लेंगे उसके बाद आप इसकी मदद से अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदल पाएंगे। 

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के लिए गज़ेट कैसे बनवाएं | How to Make Gazette for Name Change in LIC Policy in Gangtok

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के लिए गज़ेट बनवाने के लिए आपक इन तीन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। एक बार जब आप इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेंगे उसके बाद आपका गज़ेट बन जाएगा।

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने के लिए गज़ेट कैसे बनवाएं
  • समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना – 
  • एफ़िडेविट बनवाना – 
  • नाम बदलने का आवेदन पत्र बनवाना –

समाचार पत्र में प्रकाशन कैसे डालें? 

आपको दो समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना है। पहला तो आप जिस सहर में रह रहे हैं उसके लोकल लैंग्वेज में और दूसरा अंग्रेजी लैंग्वेज में। समाचार पत्र में आपको नाम बदलने की सारी जानकारी लिखना है। 

एफ़िडेविट बनवाना – 

किसी वकील से बात कर आप अपना एफिडेविट बनवा सकते हैं। एफिडेविट में आपको नाम बदलने की सभी जानकारी को लिखना है। आपको इस तरह से लिख कर बताना है कि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं और अब आपको इसी नाम से जाना जाएगा। इसी तरह की जानकारी आपको गैजेट में लिखना है।  

नाम बदलने का आवेदन पत्र बनवाना –

यह भी एफ़िडेविट की तरह ही है इसको बनवाने के लिए भी आप किसी वकील से संपर्क कर सकते हैं। इसमे भी आपको अपने नाम बदलने की सारी जानकारी लिखवानी होगी। आपका नाम, नाम बदलने का कारण, माता या पिता का नाम आदि।

जब आपके यह तीनों दस्तावेज बन जाएंगे उसके बाद आपको इन सभी को एक साथ चिपका कर अपने पास रख लेना है।

  • और भारत सरकार की अफिशल वेबसाईट भारत पे पर जाकर गज़ेट बनवाने की फीस जमा कर देनी है।
  • फीस जमा करने के बाद आपको सभी डॉक्युमेंट्स को लेना है और उन सभी को गैजेट ऑफिस (दिल्ली में स्थित है) में जमा ले जाकर गैजेट के लिए अप्लाई कर देना है। और गज़ेट जारी करने के लिए फॉर्म भर देना है।
  • फिर जब आप ऐसा कर लेंगे उसके 30 से 40 दिन बाद आपका गैजेट भारत सरकार की अफिशल वेबसाईट पर अपडेट कर दिया जाएगा जहां से आप अपना गज़ेट डाउनलोड कर सकते हैं।

गज़ेट द्वरा एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें? 

जब आप इस लेख में बताई गई सभी बातों को फॉलो करके अपने सभी दस्तावेज को बनवा लेंगे, यानि कि जब आपका गज़ेट आपको मिल जाएगा उसके बाद आपको अपना गज़ेट और पुराना एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड लेना है और उसको ले जाकर एलआईसी ऑफिस में जमा कर नाम बदलने के लिए अप्लाइ कर देना है। जब आप ऐसा कर लेंगे उसके 5 से 10 दिनों के अंदर आपका नाम चेंज कर दिया जाएगा।

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के लिए गज़ेट बनवाने के फायदे | Benefits of Making Gazette for Name Change in LIC Policy in Gangtok

गैजेट बनवाने का एक फायदा तो यही है कि जब आपके पास गैजेट होगा तो उसके बाद आपको चिंता नहीं होगी क्योंकि गैजेट की मदद से आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने के साथ-साथ अपने किसी भी दस्तावेज में नाम बदल सकते हैं और कभी भी बदल सकते हैं। 

गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें लेख का निष्कर्ष | Conclusion of this Article How to Name Change in LIC Policy in Gangatok

आज के इस लेख में हमने आपको गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदलें के बार में सारी जानकारी बताई है और अब हमें उम्मीद है कि इस लेख में बताई गई सारी जानकारी आपको काफी अच्छी तरह से समझ में आई होगी और आप उसका इस्तेमाल भी करेंगे 

लेकिन उसके बाद भी अगर आपको कहीं पर कोई दिक्कत लग रही है। या फिर अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप इतने सारे स्टेप्स को पूरा नहीं कर पाएंगे, तो उसके लिए भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवाने में आपकी हेल्प करेंगे।

अगर आप चाहते हैं कि आपके एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवाने में हम आपकी हेल्प करें, तो उसके लिए आप हमारी टीम से बात कर सकते हैं। हमारी टीम आपको पूरी जानकारी देगी कि एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलवाने में हम आपकी कैसे हेल्प कर सकते हैं।

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQ’S 

प्रश्न – गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज कैसे करें?

उत्तर – गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम चेंज करने की सारी जानकारी हमने आपको इस लेख में बताई है।   

सवाल – गंगटोक में गैजेट कैसे बनवाएं? 

जवाब – इस लेख में हमने आपको बताया है कि आप कैसे गैजेट बनवा सकते हैं। 

प्रश्न – मैं अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम कैसे बदल सकता हूँ?

उत्तर – गैजेट की सहायता से आप अपने एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलाव कर सकते हैं – Staff, Your Door Step 

प्रश्न – गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने में कितने दिन लगते हैं? 

उत्तर – गंगटोक में एलआईसी पॉलिसी में नाम बदलने में 5 से 7 दिन का समय लगता है।