
Goa Share Certificate Name Change | गोवा शेयर सर्टिफिकेट नेम चेंज कैसे करे
Goa Share Certificate Name Change 2023 – अगर आपने किसी सोसाइटी में अपना घर या फ्लैट लिया है तो आपको सोसाइटी के कमेटी की तरफ से शेयर सर्टिफिकेट दिया गया होगा। शादी दिवस या किसी अन्य कारणवश अगर आपके नाम में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो आपको अपने Share Certificate Name Change करवाना होगा। शेयर सर्टिफिकेट सोसाइटी में आपके घर के मालिकाना हक को दिखाता है इस वजह से वह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
आमतौर पर शेयर सर्टिफिकेट में किसी प्रकार की परेशानी होने पर आपको सोसायटी के सेक्रेटरी या कमेटी मेंबर से संपर्क करना होता है। मगर जब बात Share Certificate Name Change की होती है तो आपको सरकार के द्वारा संचालित गजट पत्रिका में अपना नया नाम प्रकाशित करना होता है। यही कारण है कि किसी भी दस्तावेज में नाम परिवर्तन करवाना थोड़ा झंझट का कार्य होता है। आप किस प्रकार Goa Share Certificate Name Change करवा सकते है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आज के लेख में दी गई है।
Goa Share Certificate Name Change
अगर आप गोवा राज्य के निवासी हैं और अपने शेयर सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बता दें कि अपने नए नाम की जानकारी आपको गजट पत्रिका में प्रकाशित करनी होगी। गजट पत्रिका केंद्र सरकार द्वारा प्रकाशित किया जाता है एक बार उसमें अपना नाम परिवर्तन करने के बाद आप आसानी से शेयर सर्टिफिकेट में अपना नया नाम इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक शेयर सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन करवाना काफी झंझट का कार्य हो सकता है जिसे सरल बनाने के लिए Yourdoorstep को तैयार किया गया है। आप इस वेबसाइट के जरिए हम से सीधा संपर्क करके तुरंत घर बैठे अपने किसी भी दस्तावेज पर नाम परिवर्तन करवा सकते है। मगर इसके बारे में जानकारी लेने से पहले आपको शेयर सर्टिफिकेट, गजट और इस तरह की कुछ अन्य बातों की समझ होनी चाहिए किसी नीचे बताया गया है।
शेयर सर्टिफिकेट क्या होता है?
किसी सोसाइटी में बहुत सारे लोग फ्लैट और घर लेकर रहते है। सोसाइटी में हर व्यक्ति के पास सोसाइटी की हिस्सेदारी होती है जिसे शेयर सर्टिफिकेट के द्वारा दर्शाया जाता है। सोसाइटी का कोई भी व्यक्ति अपने शेयर सर्टिफिकेट को सोसायटी के सेक्रेटरी और कमेटी मेंबर के जरिए प्राप्त कर सकता है। किसी सोसाइटी के किसी भी घर पर अपना मालिकाना हक रखने वाले नागरिक के पास उसका शेयर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
शेयर सर्टिफिकेट आपको उस सोसाइटी के घर का मालिक बनाता है। इस वजह से जब आपकी शादी होती है या डिवोर्स होता है तो आपके नाम में हुए परिवर्तन को शेयर सर्टिफिकेट में भी बदलना होता है। किसी भी परिस्थिति में अगर आपके नाम में परिवर्तन होता है तो उस नाम को शेयर सर्टिफिकेट में भी बदलना होता है जिसकी प्रक्रिया गजट पत्रिका से होते हुए जाती है। यह एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है जिसे Yourdoorstep के जरिए सरल बनाने का प्रयास किया गया है।
गजट पत्रिका क्या होता है?
जैसा कि हमने आपको बताया शेयर सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन करने के लिए आपको गजट पत्रिका में अपने नाम का परिवर्तन करवाना होता है।
बता दें कि गजट पत्रिका केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक पत्रिका होती है जिसे हर हफ्ते केंद्र सरकार के द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इसमें सरकार किसी बड़े केस की जानकारी धर्म परिवर्तन नाम परिवर्तन और अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी प्रकाशित करती है। अगर आपको किसी भी सरकारी दस्तावेज में अपना नाम परिवर्तन करवाना है तो सबसे पहले आपको गजट राजपत्र कार्यालय में नाम परिवर्तन के लिए आवेदन करना होगा।
शेयर सर्टिफिकेट नाम परिवर्तन कब कर सकते हैं
शेयर सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन करने का कारण जानना बहुत ही आवश्यक है। हम अलग-अलग परिस्थिति में शेयर सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन कर सकते हैं जिसकी एक संक्षिप्त सूची नीचे प्रस्तुत की गई है –
- शादी के बाद सरनेम चेंज करने पर
- डिवोर्स के बाद नाम में बदलाव होना
- ज्योतिष के कारण अपने नाम में किसी प्रकार का बदलाव करना
- किसी दस्तावेज में गलत नाम प्रिंट हो जाने के कारण अपने नाम में पुनः बदलाव करना
Note – इसके अलावा किसी भी परिस्थिति में आपको अगर अपने नाम को शेयर सर्टिफिकेट में बदलना है तो इसके लिए आपको इस लेख के निर्देशों का पालन करना होगा।
गोवा शेयर सर्टिफिकेट में नेम चेंज कैसे करें
अगर आप गोवा शेयर सर्टिफिकेट में नाम चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –
Step 1 – सबसे पहले आपको एक एफिडेविट तैयार करना होगा।
अपने स्थानीय कोर्ट या नोटरी से आप एफिडेविट तैयार कर सकते है। यह एक साधारण दस्तावेज होता है जिसमें सरकारी कागज पर आप की जानकारी लिखी जाती है। आपको अपने एफिडेविट में अपने नाम परिवर्तन का कारण नया नाम अपने पिता या पति का नाम अपना मूल निवास पता जैसी कुछ साधारण जानकारियों को लिखकर एफिडेविट तैयार करवा लेना है।
Step 2 – अब आपको अपने नाम परिवर्तन का विज्ञापन प्रकाशित करवाना है।
आपको अपने नाम परिवर्तन का विज्ञापन स्थानीय भाषा के अखबार और अंग्रेजी भाषा के अखबार में प्रकाशित करना है। अखबार पर प्रकाशित करने वाले विज्ञापन में आपको अपना पुराना नाम नया नाम पिता या पति का नाम और अपना पता बताना है।
जब स्थानीय भाषा के अखबार और अंग्रेजी भाषा के अखबार में आपका विज्ञापन प्रकाशित होगा तो उस दिन के विज्ञापन को अच्छे से अपने पास रखें। आप दोनों अखबार पर अलग-अलग देव विज्ञापन दे सकते हैं।
Step 3 – गजट राजपत्र के लिए आवेदन करें
जैसा कि हमने आपको बताया जब केंद्र सरकार के द्वारा आपके नाम परिवर्तन की जानकारी को गजट पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा तब आप किसी दस्तावेज में अपना नाम परिवर्तन कर पाएंगे। इसलिए आपको अपना एफिडेविट मूल निवास प्रमाण पत्र पहचान पत्र और विज्ञापन को दिल्ली गजट राजपत्र कार्यालय भिजवाना है। इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते है।
Yourdoorstep क्यों चुने
अगर ऊपर बताएं प्रक्रिया का आप इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अपने गजट पत्रिका में अपना नाम परिवर्तन करवा पाएंगे। मगर यह प्रक्रिया काफी जटिल है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ करना पड़ेगा। इसलिए Yourdoorstep आपके लिए Share Certificate Name Change की सुविधा लेकर आया है –
- सबसे पहले आपको Yourdoorstep की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इस वेब पेज पर आपको दाहिनी तरफ एक व्हाट्सएप का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको हम से सीधा संपर्क करना है।
- हम नाम परिवर्तन से जुड़ी कुछ साधारण जानकारियों के बारे में आपसे पूछेंगे और उसके बाद आपके दस्तावेज में नाम परिवर्तन करके आप तक पहुंचा देंगे।
- इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके दस्तावेज में नाम परिवर्तन करवाने के लिए आपको केवल ऑनलाइन अपनी जानकारी हमें सोनिया व्हाट्सएप के जरिए देनी है उसके बाद हम आपके दरवाजे तक आपके दस्तावेज में नाम परिवर्तन करके पहुंचाएंगे।
Note – अगर आप हमारी कंपनी के द्वारा संचालित नाम परिवर्तन की सुविधा लेना चाहते हैं तो हम से सीधा संपर्क करें।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको Goa Share Certificate Name Change के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना नाम परिवर्तन करवा सकते है। शेयर सर्टिफिकेट के दस्तावेज में आप अपने पुराने नाम को किस प्रकार बदल सकते हैं और इसके लिए आप हमारे कंपनी की मदद कैसे ले सकते हैं इसके बारे में भी सरल शब्दों में जानकारी दी गई है।