आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें – अरुणाचल प्रदेश के लिए पूरी गाइड

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड मे नाम चेंज कैसे करे

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड मे नाम चेंज कैसे करे – अरुणाचल प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण है इसका इस्तेमाल वहां पहचान पत्र के रूप में किया जाता है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना लेने के लिए और अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में आधार कार्ड में अगर किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो उसे अपडेट करना जरूरी हो जाता है और हाल ही में यूआईडीएआई के तरफ से बताया गया कि आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए गजट प्रकाशित करना होगा। अगर किसी भी कारण से आपका आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना है तो इसके लिए गजट प्रकाशित करना होगा जिसमें काफी भाग दौड़ होता है लेकिन हम इसमें आपकी सहायता कर सकते हैं। 

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको गजट के जरिए नाम चेंज करने के बारे में बताएंगे। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि किस प्रकार आसानी से घर बैठे आप आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकते हैं और इसमें हम आपकी सहायता कैसे कर सकते हैं। 

अरुणाचल प्रदेश में आधार कार्ड क्या है? | What is Aadhar Card in Arunachal Pradesh?

अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसे केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया जाता है, सभी नागरिकों के लिए अलग-अलग आधार कार्ड होता है। आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किया जाता है इस संस्था के पास सभी नागरिकों का जनगणना और बायोमेट्रिक जानकारी होती है। इसी का इस्तेमाल करके सरकार सभी नागरिकों को योजनाओं की सुविधा दे पाती है। सभी प्रकार के अन्य सरकारी दस्तावेज बनवाने और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को पूरी तरह अपडेट रखना जरूरी है लेकिन इसमें नाम चेंज की प्रक्रिया को बदल गया है। 

अरुणाचल प्रदेश में आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने का अपडेट | Arunachal Pradesh Aadhar Card Name Change Update

पहले अरुणाचल प्रदेश में नाम चेंज करवाने के लिए आधार सुधार केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म भरना पड़ता था। लेकिन अब इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति आसानी से गजट प्रकाशित करके नाम चेंज कर सकता है। हालांकि पहले के मुकाबले यह प्रक्रिया काफी लंबी हो गई है लेकिन इसे सुरक्षा के नजरिए से किया गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का मानना है कि आधार कार्ड में काफी फ्रॉड बढ़ रहा है और डुप्लीकेट आधार कार्ड की संख्या भी बढ़ रही है जिस काम करने के लिए गजट प्रक्रिया के जरिए इसमें परिवर्तन को आवश्यक किया गया है। हालांकि अरुणाचल प्रदेश में गजट प्रकाशित करने की एक खास प्रक्रिया है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

अरुणाचल प्रदेश में आधार कार्ड में कौन नाम चेंज कर सकता है | Eligibility for Arunachal Pradesh Aadhar Card Name Change

अरुणाचल प्रदेश में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने आधार कार्ड में नाम चेंज कर सकता है लेकिन कुछ छोटी पात्रता है जिसे पूरा करना जरूरी है – 

  • आधार कार्ड में नाम चेंज करने वाला व्यक्ति अरुणाचल प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए पुराने आधार कार्ड की भी जरूरत होगी। 
  • इसके लिए आपको अपना गजट प्रकाशित करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
  • इसके लिए कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Arunachal Pradesh Aadhar Card Name Change

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी उसके बारे में नीचे बताया गया है – 

  • आवेदक का पुराना आधार कार्ड 
  • नाम परिवर्तन के लिए एफिडेविट 
  • नाम परिवर्तन के लिए दो अखबार का विज्ञापन 
  • गजट कार्यालय को एक आवेदन पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

अरुणाचल प्रदेश में गजट क्या है? | What is Gazette in Arunachal Pradesh?

अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए गजट एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए किया जाता है। मुख्य रूप से गजट में सरकार अलग-अलग योजना और नीति की जानकारी इस दस्तावेज में प्रकाशित करती है। अगर आपको किसी भी सरकारी दस्तावेज में नाम परिवर्तन या धर्म परिवर्तन करवाना है तो पहले इसकी जानकारी गजट पत्रिका में प्रकाशित करनी होती है। गजट पत्रिका में जानकारी प्रकाशित करने के लिए एक खास भीम का पालन करना होता है, हाल ही में एक अपडेट लाया गया है जिसके मुताबिक बताया गया कि आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए गजट प्रकाशित करना जरूरी है। 

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करें | Arunachal Pradesh Aadhar Card Me Name Change Kaise Kare

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी इसके बारे में नीचे सूचीबद्ध जानकारी दी गई है – 

सबसे पहले एफिडेविट जारी करें 

इसके लिए आपको अरुणाचल प्रदेश के किसी भी स्थानीय कोर्ट या नोटरी में जाकर एक एफिडेविट बनवाना होगा जिसके लिए आप किसी भी वकील या अधिवक्ता की मदद ले सकते हैं। इस एफिडेविट में आपको नाम परिवर्तन से जुड़ी सभी प्रकार की अन्य जानकारी को स्पष्ट शब्दों में लिखना है, और उसके बाद सभी जानकारी को हस्ताक्षर करके सत्यापित करना है। 

नाम परिवर्तन का विज्ञापन जारी करें 

इसके बाद आपको अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय भाषा के अखबार और एक अंग्रेजी भाषा के अखबार में विज्ञापन जारी करना है। इस विज्ञापन में आपको अपना पुराना नाम नया नाम और नाम परिवर्तन से जुड़ी अन्य जानकारी को लिखना है और विज्ञापन जारी करना है और इस विज्ञापन का जेरोक्स भी अपने पास रखना है। 

नाम परिवर्तन के लिए गजट कार्यालय को पत्र 

अंत में आपको एक आवेदन पत्र गजट कार्यालय भेजना है जिसमें आपको नाम परिवर्तन के लिए आने वाली गजट पत्रिका में अपने नए नाम को प्रकाशित करने हेतु अनुरोध करना है। आपके अनुरोध के आधार पर आने वाली गजट पत्रिका में आपका नया नाम प्रकाशित हो जाएगा और उसके बाद आप गजट के आधिकारिक वेबसाइट से अपना गजट डाउनलोड कर सकते हैं।

गजट के जरिए आधार कार्ड में नाम चेंज करें 

एक बार जब गजट प्रकाशित हो जाता है तो इसे आप आधार सुधार केंद्र में जमा करके नाम परिवर्तन करवा सकते हैं। आप गजट की आधिकारिक वेबसाइट से गजट को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने गजट को आधार सुधार केंद्र में जमा करके अपने आधार कार्ड में नाम चेंज करवा सकते है।

ऑनलाइन घर बैठे अरुणाचल प्रदेश में आधार में नाम चेंज करने की सुविधा | Arunachal Pradesh Aadhar Card Name Change Service by Yourdoorstep

हमारी वैबसाइट पर दिये गए संपर्क के विकल्प पर क्लिक करके आप आसानी से अपना गजत प्रकाशित करवा सकते है और तुरंत अपने आधार कार्ड मे नाम चेंज करवा सकते है। इस लेख मे हमने आपको जैसा बताए उससे आप समझ पाए होंगे की नाम चेंज करने मे कितना भाग दौड़ करना पड़ता है, इस वजह अगर आप घर बैठे गजत प्रकाशित और सरकारी दस्तावेज़ मे नाम चेंज की सुविधा लेना चाहते है तो इस वैबसाइट पर दिये गए किसी भी संपर्क के विकल्प पर क्लिक करके हमसे  बात करे। 

Frequently Asked Question (FAQ)

Q. अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में कितने दिन में नाम चेंज होता है? 

अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में आप 10 से 15 दिन के अंदर अपना गजट बनवा पाएंगे और अधिकतम 90 दिन के अंदर आपका आधार कार्ड चेंज हो जाएगा। 

Q. अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में कौन नाम चेंज करता है? 

पहले नाम चेंज करने की प्रक्रिया आधार सुधार केंद्र से होती थी अब आप आसानी से गजट प्रकाशित करके गजट कार्यालय के जरिए अपने आधार कार्ड में नाम चेंज करवा पाएंगे 

Q. अब आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे होगा?

अगर आप आधार कार्ड में नाम चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा और सबसे पहले अपना गजट प्रकाशित करना होगा 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में बताया कि अरुणाचल प्रदेश आधार कार्ड में नाम चेंज कैसे करे और किस प्रकार आप आसानी से घर बैठे ऊपर बताएं निर्देशों का पालन करते हुए अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करवा पाएंगे। अगर आपको आधार कार्ड गजट और इससे जुड़ी अन्य प्रक्रिया के बारे में अच्छे से मालूम चला है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। 

Share:

मेरा नाम अभिषेक सिंह है। मैंने फिजिक्स में बी.एससी (ऑनर्स) किया है और पिछले कई सालों से “Yourdoorstep” के लिए कंटेंट लिख रहा हूँ। मैं इस प्लेटफॉर्म पर लोगों को अलग-अलग दस्तावेज़ बनवाने और उनके सवालों का सही जवाब देने में मदद करता हूँ। मेरा लक्ष्य है कि आसान हिंदी भाषा में सारी जानकारी देकर लोगों का काम आसान बनाया जाए। मैं अनुभव के साथ सटीक और उपयोगी जानकारी देने पर ध्यान देता हूँ ताकि मेरे कंटेंट से हर पाठक को मदद मिले।


Fatal error: Uncaught Error: Class "ALInfo" not found in /home/yourdoorstep/public_html/wp-content/plugins/airlift/buffer/cache.php:254 Stack trace: #0 [internal function]: ALCache->optimizePageAndSaveCache('<!doctype html>...', 9) #1 /home/yourdoorstep/public_html/wp-includes/functions.php(5464): ob_end_flush() #2 /home/yourdoorstep/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(324): wp_ob_end_flush_all('') #3 /home/yourdoorstep/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php(348): WP_Hook->apply_filters('', Array) #4 /home/yourdoorstep/public_html/wp-includes/plugin.php(517): WP_Hook->do_action(Array) #5 /home/yourdoorstep/public_html/wp-includes/load.php(1279): do_action('shutdown') #6 [internal function]: shutdown_action_hook() #7 {main} thrown in /home/yourdoorstep/public_html/wp-content/plugins/airlift/buffer/cache.php on line 254