अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें | Ahmadabad Me Aadhaar Card Me Naam Kaise Badlen

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें | Ahmadabad Me Aadhaar Card Me Naam Kaise Badlen

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें?:- आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें जिसको पूरा पढ़ने और उसको प्रकटिकली अप्लाइ करने के बाद आप अपने आधार कार्ड में नाम बदल पाएंगे।

तो इसलिए अगर आपको इसी बारे ही जानना है तो आपका इस लेख में स्वागत है। पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढिए।

अहमदाबाद में आधार कार्ड क्या है? 

अहमदाबाद में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसमें व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग आदि की जानकारी दी गई होती है। और साथ में इसमें 12 अंकों का एक यूनीक नंबर भी दिया गया होता है जो सबसे महत्वपूर्ण होता है।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के फायदे | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ke Fayde

जब आप अहमदाबाद में अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कर लेंगे उसके बाद आपको ये सभी फायदे होंगे।

  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने पर आधार कार्ड की मदद से आप अपने किसी नए दस्तावेज को बनवा पाएंगे।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के बाद पढ़ाई से जुड़ा कोई काम करना हो तो भी आप करवा पाएंगे।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के बाद आप अपने प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • साथ ही अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने पर आप अपने कई सारे काम कर पाएंगे।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के कारण | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ke Karan

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के पीछे ये कारण होते हैं।

  • नाम में गलती होने से नाम चेंज।
  • नाम पसंद नहीं आने के करण से नाम चेंज।
  • शादी के बाद नाम बदल जाने के करना से नाम चेंज।
  • शादी के बाद नाम में सरनेम जोड़ने के कारण से नाम चेंज।
  • किसी भी प्रकार का नाम में कोई त्रुटि होने के कारण नाम चेंज।
  • किसी महान ज्योतिष के सलाह देने के कारण भी व्यक्ति नाम बदलना चाहते हैं।
  • जब किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है की अगर नाम बदल लूँगा तो किस्मत बदल जाएगी के कारण।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ke Liye Jaruri Dastavej

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बादलने के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज होने चाहिए।

  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका पुराना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका गजट दस्तावेज होना चाहिए।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका दो पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका एक मोबाईल नंबर भी होना चाहिए।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलाने के लिए जरूरत पड़ने पर आपके माता पिता का कोई प्रूफ होना चाहिए।
  • अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका भी कोई प्रूफ होना चाहिए जैसे पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड आदि में से कोई एक।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ki Puri Prakriya

अगर आपको अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करना है और न केवल नाम परिवर्तन करना है बल्कि कानूनी तरीके से परिवर्तन करना है, तो उसके लिए एक प्रक्रिया है। जिसको आपको फॉलो करना पड़ेगा। जब आप उस प्रक्रिया को फॉलो कर लेंगे उसके बाद आप अहमदाबाद में अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कर पाएंग। और उस प्रक्रिया का नाम गज़ट है। जी हाँ आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यानि कि आपको अपना गज़ट बनवाना हगो। और उसकी जानकारी आगे बताई गई है।

गजट क्या है | Gazette Kya Hai

गज़ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो दस्तावेजों में नाम बदलने, सरनेम बदलने, धर्म बदलने आदि के काम आता है। इसको केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। इसको एक सप्ताह में सिर्फ और सिर्फ एक बार ही जारी किया जाता है। इसमें आपकी नाम बदलने की सारी जानकारी लिखी गई होती है।

जैसे आपका नाम, आपके माता पिता का नाम, और साथ में ये भी लिखा होता यही कि अब आप अपना या अपने माता पिता का नाम बदलना चाहते हैं। और इस कारण से बदलना चाहते हैं। और अब आपको इसी नाम से ही जाना जाएगा। इसी तरह की जानकारी गज़ट में भरी गई होती है।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गजट बनवाने की पूरी प्रक्रिया | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ke Liye Gazette Banwane Ki Puri Prakriya

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गजट बनवाने की पूरी प्रक्रिया

अहमदाबाद में गज़ट बनवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि ये तीन स्टेप्स फॉलो करने हैं।

1. एफ़िडेविट बनवाना – एफ़िडेविट एक पत्र है जिसको बनवाने के लिए आपको किसी वकील से संपर्क करना होगा। संपर्क करते वक्त उनको अपना नाम बदलने की सारी जानकारी देना होगा।

2. समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना – समाचार पत्र में प्रकाशन भेजना बहुत आसान है बस आपको उसकी जानकारी पता होनी चाहिए। जोकि है आपको अपने सहर के लोकल और अंग्रेजी दोनों भाषा के समाचार पत्र को सिलेक्ट करना है और उसमें नाम बदलने की सारी जानकारी लिखकर प्रकाशन भेज देना है।

3. नाम बदलने का आवेदन पत्र बनवाना – नाम बदलने का आवेदन पत्र बनवाने के लिए आपको किसी वकील से संपर्क करना है और आपन नाम बदलने का आवेदन पत्र बनवा लेना है।

जब आप इन तीनों दस्तावेजों को बनवा लेंगे उसके बाद आपको नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको जाना है भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट भारत पे पर और गज़ेट बनवाने की फीस जमा कर देनी है।
  • उसके बाद इन्ही तीनों दस्तावेजों को लेना है और उसको ले जाकर गजट ऑफिस (दिल्ली में स्थित है) में जमा कर गज़ट के लिए अप्लाई कर देना है।
  • जब आप ऐसा कर लेंगे उसके 30 से 40 दिन के अंदर आपका गजट गवर्नमेंट की वेबसाईट पर अपडेट कर दिया जाएगा जहां से आप अपना गज़ट डाउनलोड कर सकते हैं।

फिर जब आपका गजट बन जाएगा उसके बाद आपको अपना गजट, पुराना आधार कार्ड और साथ में ऊपर बताए गए सभी डॉक्युमेंट्स को ले जाकर आधार सेंटर में जमा कर देना है और नाम बदलने के लिए सूचित कर देना है। जब आप ऐसा कर लेंगे उसके कुछ ही दिनों के भीतर आपका नाम चेंज कर दिया जाएगा।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गजट बनवाने के फायदे | Ahmadabad  Me Aadhaar Card Me Naam Badalne Ke Liye Gazette Banwane Ke fayde

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गज़ट बनवाने के बाद आपको ये सभी फायदे होंगे।

  • आप अपने गज़ट की मदद से अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कर पाएंगे।
  • आप अपने गज़ट की मदद से अपने किसी भी दस्तावेज में नाम बदल पाएंगे।
  • क्योंकि गज़ट सारे दस्तावेजों के लिए मान्य होता है।

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें लेख का निष्कर्ष –

अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें के बारे में ही आज की इस लेख में हमने बात करी है। अब हमें पूरा उम्मीद है कि इस लेख में हमने जो भी जानकारी आपको बताई है वो आपको काफी अच्छी तरह से समझ में आई होगी और उसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में नाम चेंज कर पाएंगे।

पर उसके बाद भी अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इतने सारे स्टेप्स को पूरा नहीं कर पाएंगे, या फिर ये काम आपको बहोत ज्यादा टफ लग रहा है। अगर ऐसा है तो इसके लिए भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें हम आपकी मदद करेंगे।

हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हमारी एक कंपनी है yourdoorstep.co नाम से जिसके जरिए हम लोगों के आधार कार्ड दस्तावेज में नाम परिवर्तन करने के लिए हम उनको कन्सल्ट करते हैं और हम आपको भी कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए हम आपकी मदद करें तो उसके लिए इसी वेबसाईट पर राइट साइड में व्हाट्सप्प का एक आइकान आपको दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करके आप हमारी टीम से बात कर सकते हैं। हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी।

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल | FAQ’S

सवाल – अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें?

जवाब – इस लेख में जो जानकारी बताई गई है उसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में नाम चेंज कर पाएंगे।

सवाल – अहमदाबाद में आधार कार्ड में कानूनी रूप से नाम कैसे बदलें?

जवाब – अहमदाबाद में आधार कार्ड में कानूनी तरीके से नाम बदलने के लिए आपके पास आपका गज़ट दास्तावेज होना चाहिए जिसको बनवाने की सारी लेख में विस्तार से बताई गई है – Staff, Your Door Step 

सवाल – अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

जवाब – आपके पास आपका आधार कार्ड वो भी पुराना वाला और साथ में गज़ट दस्तावेज होना चाहिए जिसकी मदद से आप अहमदाबाद में अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन कर पाएंगे।

सवाल – अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए गजट कैसे बनवाएं?

जवाब – अहमदाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए आपके पास आपका आवेदन पत्र, एफ़िडेविट पत्र, प्रकाशन पत्र होना चाहिए – Staff, Your Door Step

सवाल – गज़ेट बनने में कितने दिन का समय लगता है?

जवाब – गज़ेट बनने में 30 से 40 दिन लगते हैं – Staff, Your Door Step

Get in Touch

WhatsAppWhatsApp
Call